गोपालगंज : ..और एक आशिक मिजाज गुरुजी पांचवीं बीबी के साथ शहर के बस स्टैंड में पकड़े गये. परिजनों की शिकायत पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की टीम ने पटना से आनेवाली बसों की जांच कर गुरुजी को हिरासत में लिया.
गुरुजी रिटायर होने के बाद मैरेज ब्यूरो से संपर्क स्थापित कर कश्मीर की मूल निवासी 30 वर्षीया युवती नम्रता कुमारी (नाम बदला हुआ) के साथ छह मई, 2015 को पटना में शादी कर ली थी. पुलिस दोनों को थाना लेकर पहुंची. जब नम्रता को सच्चई का पता चला तो उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. बता दें कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के हसना गांव के रहनेवाले शिक्षक हरिहर प्रसाद (नाम बदला हुआ) 28 फरवरी, 2015 को एकडेरवा प्राथमिक विद्यालय से रिटायर हुए थे.
रिटायर होने के बाद पटना में मैरेज ब्यूरो से संपर्क कर नम्रता को अपने जाल में फंसाया. नम्रता से अपनी उम्र 45 वर्ष बता कर पहली पत्नी की मौत हो जाने की बात कही थी. इतना ही नहीं अपनी जाति छुपाते हुए खुद को ब्राrाण बताया था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तत्काल इसकी सूचना शिक्षक की पहली पत्नी बीडीसी सदस्य प्रभावती देवी को दी. प्रभावती देवी थाना पहुंची, तो पूरे घटना की जानकारी नम्रता को हुई. पत्नी ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि जब महुअवा में शिक्षक थे, तो एक युवती से शादी कर ली थी.
उसके बाद महुआ टोले में पोस्टिंग हुई, तो एक युवती से शादी करने जा रहे थे. परिजनों के विरोध पर शादी रुकी. रिटायर होने के बाद बैंक खाता से 14.55 लाख रुपये निकाल लेने की जानकारी हुई, तो परिजनों को शक हुआ. इसकी शिकायत डीइओ से करते हुए उनके पैसा निकालने पर रोक लगाने की मांग की थी.
पोती की शादी में आ रहे थे गुरुजी : पुलिस के समक्ष गुरुजी ने कहा कि मैं अपनी पोती की शादी के लिए 2.5 लाख रुपये का चेक लेकर परिजनों को देने पटना से आ रहा था. तभी बस स्टैंड में परिजनों ने ही गिरफ्तार करा दिया. बता दें कि गुरुजी की पोती की शादी तय हो चुकी है तथा 10 जून को तिलक एवं 12 जून को शादी होनी है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.