17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबके चेहरे पर मुस्कान लाएं

डेंटल हाइजिनिस्ट के रूप में दांतों के रक्षक बन कर डेंटिस्ट के नाम से तो आप सभी परिचित होंगे.मुस्कुराहट में चार-चांद लगाने का काम करनेवाले डेंटल क्षेत्र के कैनवास पर अब एक और नाम उभर रहा है, वह है डेंटल हाइजिनिस्ट. डेंटिस्ट्री का क्षेत्र विस्तृत होने के साथ चुनौतीपूर्ण भी है. यह क्षेत्र जटिल कार्यो […]

डेंटल हाइजिनिस्ट के रूप में दांतों के रक्षक बन कर

डेंटिस्ट के नाम से तो आप सभी परिचित होंगे.मुस्कुराहट में चार-चांद लगाने का काम करनेवाले डेंटल क्षेत्र के कैनवास पर अब एक और नाम उभर रहा है, वह है डेंटल हाइजिनिस्ट. डेंटिस्ट्री का क्षेत्र विस्तृत होने के साथ चुनौतीपूर्ण भी है. यह क्षेत्र जटिल कार्यो से भरा होता है. इन दिनों स्वास्थ्य और चेकअप में ओरल हाइजीन को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है.

कौन होते हैं डेंटल हाइजिनिस्ट

डेंटल हाइजिनिस्ट डेंटल प्रोफेशनल होते हैं. ये ओरल हेल्थ और ओरल हाइजीन को बरकरार रखने की सलाह देनेवाले विशेषज्ञ होते हैं. डेंटल हाइजिनिस्ट दांतों की सफाई करते हैं. ये विशेषज्ञ मुख्य रूप से पेरियोडॉन्टल बीमारियों से दांतों को सुरक्षा देने के लिए प्रोफिलेक्सिस, स्केलिंग और रूट प्लानिंग करने का काम करते हैं. अगर एक वाक्य में कहें, तो डेंटिस्ट के पास पहुंचने से पहले मरीज डेंटल हाइजिनिस्ट के पास पहुंचता है. डेंटल हाइजिनिस्ट उसका चिकित्सीय इतिहास, रक्त दाब और अन्य जानकारियां हासिल करते हैं. इसके बाद वे दांतों की सफाई, स्केलिंग और पॉलिशिंग करते हैं. इसके अलावा कई बार वे डेंटल स्ट्रक्चर की डिजाइनिंग और एसेसरीज के काम में भी शामिल होते हैं.

इनके महत्वपूर्ण काम

डेंटल हाइजिनिस्ट के काम कई स्तर पर होते हैं. जब एक मरीज डेंटल क्लीनिक में प्रवेश करता है, तो सबसे पहले डेंटल हाइजिनिस्ट से टकराता है.

सबसे पहले डेंटल हाइजिनिस्ट दांतों पर जमा कई तरह की गंदगी को हटाते हैं.

डेंटल एक्स-रे लेकर उसे तैयार करते हैं.

मरीज का पूरा रिकॉर्ड बनाते हैं, जिससे उन्हें दांतों की देखभाल और ट्रीटमेंट के बारे में बेहतर ढंग से बताया जा सके.

डेंटल हाइजिनिस्ट मरीज को दांतों की देखभाल और ओरल हेल्थ को बनाये रखने के लिए विभिन्न प्रकार की सलाह देते हैं.

डायगोनॉस्टिक टेस्ट तैयार करना इन्हीं का काम है, जिसे बाद में डेंटिस्ट देखता है.

इन कामों के साथ ये डेंटिस्ट की मदद करते हैं.

मरीज के दांतों पर सीलेंट और फ्लोराइड लगाने का काम भी करते हैं.

कोर्स एवं रोजगार की संभावना

भारत में डेंटल हाइजिनिस्ट का कोर्स करानेवाले संस्थानों की कमी है. डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली से मान्यताप्राप्त संस्थानों में डेंटल हाइजिनिस्ट और डेंटल मेकेनिक का डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है.

डेंटिस्टों के अनुसार, विदेशों के मुकाबले भारत में फिलहाल डेंटल हाइजिनिस्ट एक सीमित स्थान ही बना पाये हैं. अभी सिर्फ देश के बड़े संस्थानों में ही डेंटल हाइजिनिस्ट को नियुक्त किया जा रहा है. वैसे एक डेंटल हाइजिनिस्ट अस्पताल, नर्सिग होम और डेंटल क्लीनिकों में कार्य कर सकता है. अस्पतालों में काम करने के अलावा वह आम्र्ड फोर्स, पब्लिक हेल्थ सेक्टर और वेटेनरी डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में भी रोजगार पा सकता है.

मुख्य संस्थान

पटना डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

कोर्स : डेंटल हाइजिनिस्ट और डेंटल मेकेनिक कोर्स

सीटें : प्रत्येक में छह

वेबसाइट :www.patnadentalcollege.org

बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, पटना

कोर्स : डेंटल हाइजिनिस्ट और डेंटल मेकेनिक कोर्स

सीटें : 10-10

वेबसाइट :www.bidsh.org

डेंटल विंग, एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक

कोर्स : डेंटल हाइजिनिस्ट कोर्स

सीटें : 10

वेबसाइट :www.scbmch.ac.in/scbdental

छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

कोर्स : डेंटल हाइजिनिस्ट और डेंटल मेकेनिक कोर्स

सीटें : 20-20

वेबसाइट :: www.kgmcindia.edu

डॉ आर अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता

कोर्स : डेंटल हाइजिनिस्ट और डेंटल मेकेनिक कोर्स

सीटें : 10-10

फोन : 033 22655771, 22656876

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें