19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे जीतें सोशल मीडिया की वाद-विवाद स्पर्धा में

सोशल मीडिया ने हमें विचार रखने का न केवल प्लेटफॉर्म दिया है, बल्कि घर बैठे बहस करने का, तर्क देने का माध्यम भी दिया है. इन दिनों फेसबुक, ट्विटर पर विभिन्न मुद्दों पर बहस हो रही है. कहीं पुरुषों की मानसिकता को लेकर बहस हो रही है, तो कहीं लड़कियों के छोटे कपड़ों को लेकर. […]

सोशल मीडिया ने हमें विचार रखने का न केवल प्लेटफॉर्म दिया है, बल्कि घर बैठे बहस करने का, तर्क देने का माध्यम भी दिया है. इन दिनों फेसबुक, ट्विटर पर विभिन्न मुद्दों पर बहस हो रही है. कहीं पुरुषों की मानसिकता को लेकर बहस हो रही है, तो कहीं लड़कियों के छोटे कपड़ों को लेकर. कहीं बहस से यह तय किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी कैसे इनसान हैं? तो कहीं एक-दूसरे के धर्म की बुराइयां, कमियां गिनायी जा रही हैं.

हर यूजर चाहता है कि वह इन सभी बहसों में हावी हो. उसकी बात को कोई काट न सके. हर यूजर इस बारे में सतर्कता बरतता है, ताकि कॉमन प्लेटफॉर्म पर उसका अपमान न हो. यदि आप भी यही चाहते हैं और सोशल मीडिया की वाद-विवाद स्पर्धा में हमेशा जीतना चाहते हैं, तो आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

रखे दोस्तों का बड़ा ग्रुप

सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग हमसे जुड़े होते हैं, जिन्हें ज्ञान की बातें समझ नहीं आतीं और वे बेतुके तर्क देते हैं. वे सीधे आपकी बात को घटिया, बेसिर-पैर की कह देते हैं. ऐसे लोगों को हम सभी के सामने अपशब्द नहीं लिख सकते, क्योंकि इससे हमारी इमेज पर भी असर पड़ता है. बेहतर है कि इन लोगों को अलग तरह से हैंडल किया जाय. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप जब भी कोई बहस छेड़ें, अपने साथ कुछ दोस्त ऐसे रखें जो आपकी बात से सहमत हों और जिनकी तार्किक क्षमता अच्छी हो. ऐसा करने पर जब भी कोई व्यक्ति आपके वॉल पर आपके खिलाफ मोर्चा खोलेगा, आपके साथ ही, आपके दोस्त भी उससे बहस करने लगेंगे. तब आप अकेले नहीं होंगे, इसलिए जीत जायेंगे. जब सामनेवाला एक-दो बार यह देख लेगा कि आपका सपोर्ट करने के लिए इतने सारे लोग हैं, तो वह भी आपकी हां में हां मिलायेगा.

जवाब ही न दें

कई बार ऐसे लोग हमसे बहस करने लगते हैं, जो बहुत बड़ी पोस्ट पर हों, जो हमें नुकसान पहुंचा सकते हों या कहें कि भविष्य में हमें ही उनसे काम पड़ सकता हो. ऐसे लोगों से बहस करना मूर्खता होगी. बेहतर यही है कि इनके कमेंट्स पर सिर्फ लाइक्स कर के दूर हो जाएं. बहस में न पड़ें. जब आप जवाब ही नहीं देंगे, तो बहस की बात ही नहीं आती. कई बार ऐसा व्यक्ति भी आपके सामने खड़ा हो सकता है, जिसे आपके दोस्त भी बहस में नहीं हरा रहे. ऐसे लोगों को हराने के लिए आपको एकजुट हो कर कोई बड़ा और लंबा-चौड़ा कमेंट तैयार करना होगा. यह कमेंट पॉइन्ट्स में लिखें और उसमें सारी बातें, तर्क एक-एक कर के लिखें. जब आप इतने बेहतरीन तरीके से अपनी बात रखेंगे, तो आपको हराना मुश्किल होगा.

गलती से भी न कहें अपशब्द

सोशल प्लेटफॉर्म पर कभी भी किसी को अपशब्द न कहें. आप चाहें तो यह कह सकते हैं कि ‘भाई, कमेंट करने के पहले विषय की जानकारी अच्छे से ले लो. फलां किताब पढ़ लो. इतिहास को समझ लो.’ इस तरह आप बिना अपशब्द कहे यह साबित कर देंगे कि उन्हें कुछ नहीं पता. यदि आपको खुद ऐसे लेखकों व पुस्तकों के नाम नहीं पता, तो दोस्तों की मदद लें या गूगल पर सर्च करें. ऐसी किताब का नाम लें, जो शायद ही किसी ने पढ़ी हो. अगर कोई इनसान इन सभी तरीकों के बावजूद बहस कर ही रहा है, तो उसकी बातों को इग्नोर करें. वह थक कर खुद कमेंट करना बंद कर देगा. फिर भी न माने, तो उसे ब्लॉक कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें