बड़हियाः बुधवार की जैतपुर पंचायत के गढ़ टोला एवं गोल भट्ठा के बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड मुख्यालय में आकर अंचलाधिकारी शशिभूषण का लगभग डेढ़ घंटे तक घेराव किया. राहत सामग्री वितरण किये जाने की मांग की. जैतपुर पंचायत की गढ़ टोला निवासी रेखा देवी, सोनम देवी, महेंद्र राम आदि बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि सीओ के द्वारा इनके गांव का 25 दिन पूर्व ही निरीक्षण किया गया. इसके बावजूद बाढ़ पीड़ितों को आज तक राहत सामग्री नहीं मिली है.
इसके विरोध में ग्रामीण ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अंचलाधिकारी का घेराव किया. ग्रामीणों के द्वारा सीओ का घेराव किये जाने व हो हंगामा किये जाने से प्रखंड मुख्यालय में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर पीड़ित परिवार को राहत सामग्री नहीं देकर बाढ़ से प्रभावित नहीं रहने वाले लोगों को राहत सामग्री दी गयी.
इस संबंध में सीओ शशिभूषण ने बताया कि गढ़ टोला में राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शेष बचे बाढ़ पीड़ितों के बीच भी जल्द ही राहत सामग्री का वितरण किया जायेगा.