14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकार की हड़ताल छठे दिन भी जारी

चकाई/ चंद्रमंडीह . अपनी मांगों को लेकर 22 मई से हड़ताल पर बैठे किसान सलाहकारों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही़ किसान सलाहकार अपना कार्य छोड़कर हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं का कार्य पूर्णत: ठप सा हो गया है़ बुधवार को किसानों के […]

चकाई/ चंद्रमंडीह . अपनी मांगों को लेकर 22 मई से हड़ताल पर बैठे किसान सलाहकारों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही़ किसान सलाहकार अपना कार्य छोड़कर हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं का कार्य पूर्णत: ठप सा हो गया है़ बुधवार को किसानों के लिए आयोजित खरीफ कार्यशाला भी हड़ताल के कारण नहीं हो सकी़ कार्यशाला में भाग लेने आये किसान वापस लौट गये. इधर किसान सलाहकारों के हड़ताल से विभाग द्वारा चलायी जा रही ढ़ैचा प्रत्यक्षण, मिट्टी जांच, श्री विधि धान प्रत्यक्षण, शंकर धान प्रत्यक्षण, खरीफ मक्का प्रत्यक्षण, मडुआ प्रत्यक्षण, खरीफ अरहर प्रत्यक्षण सहित अन्य कल्याणकारी कार्य पुरी तरह बाधित हो गया है़ धरना का नेतृत्व कर रहे किसान सलाहकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद सहाय ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी़ मौके पर किसान सलाहकार हिमांशु शेखर, कमल नयन, बिनोद दास, सिरिल किस्कू सहित कई सदस्य मौजूद थे़चोरी का प्रयास असफलचंद्रमंडीह . थाना अंतर्गत कियाजोरी पंचायत के मालदहडीह गांव में बीते रात्रि चोरों ने एक घर में चोरी का प्रयास किया. लेकिन गृहस्वामी के सही समय पर जाग जाने से चोरों की मंशा सफल नहीं हो पायी़ जानकारी के अनुसार मालदहडीह निवासी दिलीप यादव के घर चोर आंगन का दीवार फांदकर घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. तभी गृहस्वामी द्वारा हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग को आते देख चोर भाग निकला़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें