जमुई. विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति सह काष्ठ कर्मी संघ के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय पंच मंदिर के प्रांगण में नकुल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी चार जून को जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर बारह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि चार जून को पूरे राज्य के 38 जिलों में प्रदर्शन किया जायेगा और तेईस जून को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में काष्ठ कर्मी के अधिकारों की हकमारी हो रही है और सरकार के द्वारा भी काष्ठ कर्मियों को किसी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. श्री शर्मा ने कहा कि आजादी के 67 वर्षों के बाद भी सत्ता में हम सबों की कोई भागीदारी नहीं हो पायी है,जो बहुत ही दु:खद बात है. जिला सचिव उपेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों को घर बनाने एवं औजार खरीदने के लिए 55 हजार की जगह मात्र 15 हजार रुपया दिया जा रहा है. स्वास्थ्य बीमा की घोषणा सिर्फ कागजों पर ही हो रही है. अब हम सबों के पास संघर्ष करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा, गिरीश शर्मा, रामचंद्र शर्मा, सियाराम शर्मा, बाजो शर्मा, प्रेमलता शर्मा, रंजू देवी, द्रोपदी देवी, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, नरेश शर्मा, बेबी देवी, रामाकांत शर्मा, अशोक शर्मा, मदन शर्मा समेत काष्ठ कर्मी संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
काष्ठ शिल्पी विकास समिति के सदस्यों की बैठक
जमुई. विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति सह काष्ठ कर्मी संघ के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय पंच मंदिर के प्रांगण में नकुल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी चार जून को जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर बारह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement