11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के परिजनों से मिले विधायक

चकाई. पीडि़त परिवार से मिलने स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के घुटवे पंचायत के अंबाकोला गांव पहुंचे. विधायक श्री सिंह मृतक के परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरा पूरा सहानुभूति आपके साथ है. मौके पर विधायक श्री सिंह ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत […]

चकाई. पीडि़त परिवार से मिलने स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के घुटवे पंचायत के अंबाकोला गांव पहुंचे. विधायक श्री सिंह मृतक के परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरा पूरा सहानुभूति आपके साथ है. मौके पर विधायक श्री सिंह ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को बीस हजार रूपये का चेक सौंपते हुए कहा कि इसे अलावे अन्य सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास में करूंगा. विदित हो कि बीते 7 मई को अंबाकोला निवासी अठारह वर्षीय संतोष साह की मौत कुआं में गिरने से हो गयी थी. इसके अलावे विधायक थाना क्षेत्र के ही पंचमुखी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में मारे गये जद यू र्कायकर्ता मोइन अंसारी के घर नोनियातरी जाकर मृतक उनके परिजनों को सांत्वना दिया और कहा कि दुर्घटना से मौत के बाद आपदा प्रलंधन से मिलने वाली सहायता राशि को भी दिलाने के लिए पूरा प्रयास करूंगा. मौके पर क्षेत्र के प्रबुद्ध जन विक्रांत कुमार सिंह उर्फ रिंकू जी, राजीव रंजन पांडेय, मंटू उपाध्याय, मिथलेश राय, अमित कौशिक, अर्जुन यादव, पल्टु उपाध्याय,अमित तिवारी, राजकुमार दास, रामचन्द्र पासवान सहित कई लोग उनके साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें