काबुल : तालिबान के एक आत्मघाती बम हमलावर ने आज काबुल में एक सरकारी बस पर हमला किया जिसमें तीन लोग मारे गये और कम से कम 16 अन्य घायल हो गये. अफगान राजधानी में एक सप्ताह से कम समय के अंतराल पर इस तरह का यह दूसरा हमला है. अधिकारियों ने बताया कि हमले के समय बस अटार्नी जनरल के कार्यालय के कर्मचारियों को ले जा रही थी.
उसी समय हमलावर ने अपने शरीर से बंधे विस्फोटक में धमाका कर दिया. हमलावर पैदल आये थे. काबुल के पुलिस उप प्रमुख गुल आगा रुहानी ने कहा, ‘हम एक महिला सहित तीन लोगों की मौत की पुष्टि कर सकते हैं और कम से कम 16 अन्य घायल हुये हैं. घायलों में से तीन महिलाएं हैं.’