रांची :राजधानी रांची आज एजुकेशन हब बन गया है. झारखंड की सभी जिलों से युवतियां यहां बड़ी संख्या में पढ़ने आ रही हैं. स्कूल-कॉलेज में दाखिले के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा ले रही हैं. सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वे रांची का महत्वपूर्ण सेंटर मानती हैं.
यही वजह है कि राजधानी के प्राय: हर कोचिंग सेंटर में झारखंड के हर जिले की युवतियां मिल जायेंगी. सबसे अधिक युवतियां बोकारो, धनबाद , लोहरदगा, सिमडेगा, रामगढ़, हजारीबाग जिलों से आ रही हैं. रांची, जमशेदपुर के सुदरवर्ती गांवों व बिहार-यूपी, छत्तीसगढ़,ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी लड़कियां अपना भविष्य संवारने रांची आ रही हैं. एक इंस्टीटय़ूट में तो हिमाचल प्रदेश की भी युवती पायी गयीं.
मैं रातू की रहनेवाली हूं. रांची में कोचिंग करने आती हूं. हमारा कोचिंग का समय दोपहर तीन बजे से होता है. कॉलेज के क्लास खत्म होने के बाद कोचिंग का इंतजार करती हूं.
नेहा
खुशबू