13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरियर हब बनी राजधानी रांची

रांची :राजधानी रांची आज एजुकेशन हब बन गया है. झारखंड की सभी जिलों से युवतियां यहां बड़ी संख्या में पढ़ने आ रही हैं. स्कूल-कॉलेज में दाखिले के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा ले रही हैं. सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वे रांची का महत्वपूर्ण सेंटर मानती हैं. यही वजह है कि राजधानी के प्राय: […]

रांची :राजधानी रांची आज एजुकेशन हब बन गया है. झारखंड की सभी जिलों से युवतियां यहां बड़ी संख्या में पढ़ने आ रही हैं. स्कूल-कॉलेज में दाखिले के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा ले रही हैं. सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वे रांची का महत्वपूर्ण सेंटर मानती हैं.

यही वजह है कि राजधानी के प्राय: हर कोचिंग सेंटर में झारखंड के हर जिले की युवतियां मिल जायेंगी. सबसे अधिक युवतियां बोकारो, धनबाद , लोहरदगा, सिमडेगा, रामगढ़, हजारीबाग जिलों से आ रही हैं. रांची, जमशेदपुर के सुदरवर्ती गांवों व बिहार-यूपी, छत्तीसगढ़,ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी लड़कियां अपना भविष्य संवारने रांची आ रही हैं. एक इंस्टीटय़ूट में तो हिमाचल प्रदेश की भी युवती पायी गयीं.

मैं रातू की रहनेवाली हूं. रांची में कोचिंग करने आती हूं. हमारा कोचिंग का समय दोपहर तीन बजे से होता है. कॉलेज के क्लास खत्म होने के बाद कोचिंग का इंतजार करती हूं.

नेहा

मैं यूपी से यहां पढ़ने आयी हूं. मेरे घरवालों को बताया गया है कि यहां पढ़ाई अच्छी होती है. मेरी राज्य की कई अन्य लड़कियां भी यहां पढ़ रही है. उम्मीद है कि कुछ बन कर निकलूं.

चित्रा

मैं पतरातू की रहनेवाली हूं और रांची कॉलेज के अलावा कोचिंग क्लास करने आई हूं. हम रांची में पढ़ना बेहतर समझते हैं . यहां अच्छे कोचिंग क्लास की भरमार है. यहां अच्छा माहौल है.

खुशबू

मैं बिहार से राजधानी रांची में पढ़ने आयी हूं. यहां किराये पर रह कर पढ़ाई कर रही हूं. मेरे कोचिंग क्लास में बोकारो की लड़कियां ज्यादा है, पर बिहार की भी कुछ लड़कियां पढ़ रही हैं.

विनीता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें