एक-दूसरे पर टमाटर फेंकने का स्पेन का ‘टोमाटिनो फेस्टिवल’ दुनियाभर में मशहूर है. इसी की देखा-देखी भारत के भी कई शहरों में इस प्रकार का फेस्टिवल आर्गेनाइज किया गया था. लेकिन अब स्पेन के लोगों को ‘टोमाटिनो फेस्टिवल’ में हिस्सा लेने के लिए पैसे देने पड़ेंगे.
हर साल दुनिया भर के पर्यटक स्पेन के बुनोल शहर पहुंच कर इस महोत्सव में हिस्सा लेते हैं. शहर की सड़कें टमाटर के रस से भर जाती हैं, लेकिन मंदी की मार अब इस फेस्टिवल पर भी पड़ी है. आयोजकों ने इसमें हिस्सा लेनेवाले पर्यटकों से कम-से-कम दस यूरो यानी करीब 910 रु पये वसूलने का .निर्णय किया है. ऐसे में कयास लगाये जाने लगे हैं कि अब इसका आयोजन निजी हाथों में भी जा सकता है.
टोमाटिनो फेस्टिवल में हिस्सा लेनेवालों में ऑस्ट्रेलिया, जापान, ब्रिटेन, स्पेन व अमेरिका के लोगों की संख्या सबसे अधिक होती है. स्थानीय लोगों को पांच हजार फ्री टिकट दिये गये हैं, लेकिन इसके अलावा भी बड़ी संख्या में बेटिकट लोगों के पहुंचने की आशंका है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक बुनोल नगर निगम ने एक बयान में कहा है कि वे सुरक्षा कारणों से भीड. को कम करना चाहते हैं. यही वजह है कि इस बार वे फीस वसूल रहे हैं.
मेयर जोआकिन मस्मानो पाल्मर ने कहा कि गत आठ-दस सालों से उनका टोमाटिनो पर कोई नियंत्रण नहीं है. माना जा रहा है कि बुनोल पर लाखों यूरो का कर्ज है और यह शहर ‘टोमाटिनो फेस्टिवल’ के आयोजन के खर्च का बोझ सहन करने की स्थिति में नहीं है.
(स्त्रोत: बीबीसी)