13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बेटियों ने दिलायी पहचान

तीन फौज में दो हैं चैंपियन नवादा :बदलाव का ही नतीजा है कि बेटियां अब आये दिन बेटों से आगे दिख रही हैं. ऐसा उदाहरण नवादा शहर में न्यू एरिया के साधारण परिवार कमलेश कुमार व उनकी पत्नी इंद्रावती के घर मिलता है. यह परिवार 1984 में जहानाबाद से नवादा आया था. इस दंपति की […]

तीन फौज में दो हैं चैंपियन

नवादा :बदलाव का ही नतीजा है कि बेटियां अब आये दिन बेटों से आगे दिख रही हैं. ऐसा उदाहरण नवादा शहर में न्यू एरिया के साधारण परिवार कमलेश कुमार व उनकी पत्नी इंद्रावती के घर मिलता है. यह परिवार 1984 में जहानाबाद से नवादा आया था. इस दंपति की पांच बेटियां हैं. इंद्रावती की तीन बेटियों ने राष्ट्रीयता की भावना भी जगायी है.

इस दंपती की तीन बेटियां सीआरपीएफ व आइटीबीपी में सेवा दे रही हैं. प्रिंस इस दंपती की तीसरी बेटी है. उससे बड़ी जुड़वा बहनें प्रियंका व प्रीति सीआइएसएफ के जीडी कांस्टेबल के रूप में एक साथ चयनित हुईं थीं.

दो अन्य बहनें दिव्या व अनामिका भी कम नहीं हैं. दिव्या हैंडबॉल में तीन बार नेशनल चैंपियनशिप में खेल चुकी है. अनामिका स्टेट चै¨पयन के रूप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है. सभी बहनें हैंडबॉल और एथलेटिक्स में चैंपियन रही हैं. दिव्या रेलवे या बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहती है. अनामिका एयर फोर्स ज्वाइन करने की इच्छुक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें