नाबालिग की परिभाषा पर नये सिरे से विचार करने की जरूरत है
रांची :समाजसेवी किरण बेदी मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम हिस्सा लेने के लिए रांची आयी है. उन्होंने एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली गैंगरेप मामले (दामिनी) की फिर से समीक्षा होनी चाहिए. इस कांड में दोषी को महज तीन साल की सजा मिली है, जो कम है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर सहित अन्य ने इसकी समीक्षा करने की मांग की है.उन्होंने कहा कि रेप कांड मामले पर कड़े कानून भी बनाये जाने की जरूरत है, वहीं इस पर न्यायाधीश के विवेक पर भी छोड़ दिया जाना चाहिए.
वे जो उचित समङोगें, करेंगे. जुबेनाइल की परिभाषा क्या हो, इस पर भी समीक्षा करने की जरूरत है. कई देश इस पर समीक्षा भी कर रहे है.उन्होंने यह भी कहा कि आज के परिवेश में बच्चे जल्दी जवान हो रहे हैं और उनका दिमागी विकास जल्दी हो रहा है. इसलिए नाबालिग की परिभाषा पर भी नये सिरे विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म रोकने के लिए सामाजिक बदलाव की भी जरूरत है, तभी इस पर रोक लग सकती है. वह बुधवार को लौटेंगी.