11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-आंगन कार्यशाला 11 से

अवसर :महिलाएं सीखेंगी सगाई से शहनाई तक की तैयारी रायपुर से आ रहें हैं प्रशिक्षक कार्यशाला आरआर टावर में रांची : मारवाड़ी युवा मंच की समर्पण महिला शाखा, रांची द्वारा 11 से 15 सितंबर तक पांच दिवसीय घर-आंगन कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यशाला आरआर टावर रातू रोड, आकाशवाणी के सामने दोपहर दो से […]

अवसर :महिलाएं सीखेंगी सगाई से शहनाई तक की तैयारी

रायपुर से आ रहें हैं प्रशिक्षक

कार्यशाला आरआर टावर में

रांची : मारवाड़ी युवा मंच की समर्पण महिला शाखा, रांची द्वारा 11 से 15 सितंबर तक पांच दिवसीय घर-आंगन कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यशाला आरआर टावर रातू रोड, आकाशवाणी के सामने दोपहर दो से शाम छह बजे तक चलेगी. यह जानकारी मंच की अध्यक्ष विनीता विहानी एवं सचिव निर्मला बगड़िया ने प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की जा रही है. कार्यशाला में महिलाओं को सगाई से शहनाई तक की तैयारी करना सिखाया जायेगा. इस कार्यशाला में जयपुर के जानेमाने प्रशिक्षक संजय अग्रवाल महिलाओं को शहनाई से सगाई तक की सामग्रियों की पैकिंग करना, रंगोली, वंदरवाल टेबल मैनर व आकर्षक गिफ्ट पैक करना सिखायेंगें. कार्यक्रम की संयोजिका सुमिता लाठ एवं नीलम मोदी को बनाया गया है.

सह संयोजिका संगीता मुरारका एवं मधु कटारका है. कार्यशाला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुका है. प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी मीनू अग्रवाल, सविता शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें