10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन

बाल विवाह में आयी है कमी फोटो, नं.- 9 (कार्यशाला में भाग लेते लोग ) प्रतिनिधि, जमुई जिले में बाल विवाह रोकथाम को लेकर ममता के तत्वावधान में कार्यक्रम प्रबंधक प्रणय कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि […]

बाल विवाह में आयी है कमी फोटो, नं.- 9 (कार्यशाला में भाग लेते लोग ) प्रतिनिधि, जमुई जिले में बाल विवाह रोकथाम को लेकर ममता के तत्वावधान में कार्यक्रम प्रबंधक प्रणय कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि हम सबों के सार्थक प्रयास से जिले में बाल विवाह में काफी हद तक कमी आयी है और लड़कियों के विवाह करने की आयु में भी काफी हद तक वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जिले के कुल 153 पंचायतों में से 111 पंचायतों में अभी तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाबी पायी है और पंचायतों में जा-जाकर लोगों को बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में भी स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिला समन्वयक रोबिन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में शीघ्र ही प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के सहयोग से बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, आशा कार्यकर्ता आदि को प्रशिक्षित कर बाल विवाह पर रोकथाम हेतु जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई प्यारे लाल मांझी, रामाशीष सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरि नंदन कुमार, कुमुद कुमारी, सतीश कुमार, बिंदु कुमारी, त्रिलोक बिहारी सिंह, संजय कुमार, शिवशंकर कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें