13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न

गायत्री महायज्ञ पूर्णाहूति पर उमड़े श्रद्धालुफोटो, नं.- 11 (संस्कार संपन्न कराते गायत्री परिवार के सदस्य ) प्रतिनिधि, जमुई गायत्री तपोवन हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जमुई की ओर से स्थानीय दी मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर जमुई में आयोजित पांच दिवसीय चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ पूर्णाहूति के साथ संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी […]

गायत्री महायज्ञ पूर्णाहूति पर उमड़े श्रद्धालुफोटो, नं.- 11 (संस्कार संपन्न कराते गायत्री परिवार के सदस्य ) प्रतिनिधि, जमुई गायत्री तपोवन हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जमुई की ओर से स्थानीय दी मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर जमुई में आयोजित पांच दिवसीय चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ पूर्णाहूति के साथ संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए गायत्री महायज्ञ समिति के अध्यक्ष केदार प्रसाद सिंह, सदस्य कैलाश बिहारी सिंह, सदानंद सिंह, शैलेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, रामेंद्र कुमार, संजय कुमार, अभिषेक आनंद आदि ने बताया कि यज्ञ के अंतिम दिन हरिद्वार से आये हुए गायत्री परिवार के टोली के सदस्यों द्वारा हवन के पश्चात पूर्णाहूति करायी गयी और तत्पश्चात दो दर्जन से अधिक लोगों का दीक्षा, विद्यारंभ, नामकरण, पुंसवन व यज्ञोपवित संस्कार कराया गया. पूर्णाहूति के पश्चात यज्ञ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के बीच आरती के पश्चात प्रत्येक दिन प्रसाद का भी वितरण किया गया. तत्पश्चात जयघोष के साथ यज्ञ का समापन हुआ. उन्होंने बताया कि यज्ञ में दूरदराज से आये हुए श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय यज्ञ में प्रत्येक दिन सुबह में हवन और संध्या में छबीलाल मिश्रा की टोली द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन किया गया. समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को देर संध्या दीप यज्ञ का भी आयोजन किया गया. यज्ञ के शांतिपूर्वक आयोजन में गायत्री परिवार के सदस्यों के अलावे युवा विकास समिति निजुआरा (खैरा) व सुधांशु युवा क्लब बिहारी (जमुई) के सदस्यों ने भी अपनी अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें