सोनो. प्रखंड मुख्यालय का सबसे महत्वपूर्ण आदर्श मध्य विद्यालय का खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में है. आदर्श मध्य विद्यालय के अलावे इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय,कस्तूरबा बालिका छात्रावास व प्रखंड संसाधन केंद्र के बीच में स्थित यह मैदान बारिश होते ही तालाब में तब्दील हो जाता है. दरअसल मैदान के पश्चिमी छोर स्थित सड़क के निर्माण के बाद सड़क इतनी ऊंची हो गयी है. मैदान से पानी बाहर नहीं निकल पाता है. मैदान बाकी तीन ओर से विद्यालय भवन व विद्युत विभाग के आवास बने होने से जल निकासी का सभी रास्ता बंद हो गया. बरसात के दिनो ंमें तो यह मैदान तालाब सा प्रतीत होता है. जमे पानी में भैंसे व अन्य पशु अक्सर देखे जाते है. सानों में होने वाले खेल आयोजनों के अलावे राजनीतिक सभा व कई अन्य आयोजनों के लिए यह मैदान पहली पसंद है. बावजूद इसके इस ओर प्रशासन का किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं है. अगर शीघ्र ही इस मैदान से जल निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी तो निश्चित ही ये मैदान खेलने योग्य नहीं होगा. जल जमाव के कारण यहां पढ़ने वाले बच्चों को भी कई तरह के बिमारियों का खतरा है. ऐसे में विद्यालय प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. जानकार मानते हैं कि चारों ओर से घिरे इस मैदान पर अगर मिट्टी भरवा दिया जाये तो पानी नहीं ठहरेगा और जल जमाव की समस्या से निजात मिल जायेगा. प्रशासन को विकास योजनाओं की बैठक में इस मुद्दे को उठाना लाजमी होगा.
खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में
सोनो. प्रखंड मुख्यालय का सबसे महत्वपूर्ण आदर्श मध्य विद्यालय का खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में है. आदर्श मध्य विद्यालय के अलावे इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय,कस्तूरबा बालिका छात्रावास व प्रखंड संसाधन केंद्र के बीच में स्थित यह मैदान बारिश होते ही तालाब में तब्दील हो जाता है. दरअसल मैदान के पश्चिमी छोर स्थित सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement