11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली क्षेत्र में सीआरपीएफ ने चलाया सिविक एक्शन प्रोग्राम

किसानों के बीच बीज व खाद्य का वितरण सीआरपीएफ के इस नये पहल से किसान में खुशफोटो:12(साग्रगी देते सीआरपीएफ जवान)प्रतिनिधि, सोनोकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बटिया स्थित जी/215 बटालियन द्वारा सोमवार को बटिया के जंगली क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाया गया. खैरा लेवार, बुच्ची व पिंडारी गांव के जरूरतमंदों के बीच दैनिक उपयोग की […]

किसानों के बीच बीज व खाद्य का वितरण सीआरपीएफ के इस नये पहल से किसान में खुशफोटो:12(साग्रगी देते सीआरपीएफ जवान)प्रतिनिधि, सोनोकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बटिया स्थित जी/215 बटालियन द्वारा सोमवार को बटिया के जंगली क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाया गया. खैरा लेवार, बुच्ची व पिंडारी गांव के जरूरतमंदों के बीच दैनिक उपयोग की वस्तुओं के अलावा बीज एवं खाद्य का भी वितरण किया गया. सीआरपीएफ के इस नये पहल से किसान वर्ग के लोग काफी खुश थे. उक्त गांव के लोगों को इस प्रोग्राम के तहत वर्तन, साड़ी, कंबल, मच्छरदानी आदि सामानों के साथ-साथ बच्चों के पठन-पाठन की साम्रगी भी वितरण किया गया. मौके पर कैंप कमांडर निरीक्षक मोहन सिंह सन्याल निसहाय एवं गरीबों लोगों की मदद के इस अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीआरपीएफ सिर्फ सुरक्षा ही नहीं करेगा. बल्कि आप ग्रामीणों के हर जरूरत के समय भी साथ खड़ा रहेगा. इस तरह कार्यक्रम का मकसद क्षेत्र में भाईचारा को बढ़ाते हुए आत्म विश्वास को जितना है. समाज से भटके लोगों से वापस समाज के मुख्य धारा लौटने की अपील करते हुए उन्होंने कहा वैसे भटके लोगों को सही रास्ते पर लाने के लिए हम प्रयासरत है. मौके पर दहियारी पंचायत के सरपंच इंद्रदेव यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें