कोडरमा : मैट्रिक परीक्षा 2013 में कोडरमा का परिणाम काफी बेहतर रहा. कोडरमा जिला ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर मान बढ़ाया है. वहीं जिला टॉपर बनने का गौरव सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां के बासोडीह स्थित एसएस उच्च विद्यालय की छात्र गरिमा सिंह को मिला है.
गरिमा सिंह के पिता मुनीष चंद्र सिंह इसी विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं, जबकि गरिमा की मां गीता देवी गृहिणी हैं. प्रभात खबर की टीम जब जिला टॉपर के घर पहुंची तो उसके माता-पिता काफी खुश हुए.
गरिमा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर के पंकज को देते हुए कहती है कि वह भविष्य में शिक्षक बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है.
गरिमा व मोहन बने संयुक्त रूप से जिला टॉपर : सतगांवा की गरिमा के अलावा उच्च विद्यालय लतबेधवा, जयनगर के मोहन कुमार रवानी संयुक्त रूप से जिला टॉपर बने हैं. गरिमा व मोहन को 444 अंक मिले हैं.
इसके अलावा सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया के विरेंद्र यादव, उच्च विद्यालय लतबेधवा के मनीष कुमार और परियोजना बालिका उच्च विद्यालय देवीपुर मरकच्चो के रंजीत कुमार को समान अंक 437 मिला है. वहीं लतबेधवा उच्च विद्यालय के ही विवेक रवानी को 435, सीडी बालिका उच्च विद्यालय की पूजा कुमारी को 430, सीएम उच्च विद्यालय डोमचांच की छात्र प्रगति कुमारी को 429 अंक मिला. प्रगति कुमारी डोमचांच प्रखंड टॉपर बनी है. इसके अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगदीशपुर मरकच्चो के राजेंद्र साव को 428 अंक मिले हैं.
श्री महेश एकेडमी का रिजल्ट शत-प्रतिशत : श्री महेश एकेडमी डोमचांच बाजार का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. एकेडमी की छात्र प्रगति कुमारी प्रखंड टॉपर बनी है. फिलहाल प्रगति कोटा राजस्थान में मेडिकल की तैयारी करने गयी है. उसके पिता राजेश कुमार सीएम उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि माता रेखा देवी गृहिणी हैं.
इस विद्यालय की अर्पिता केडिया ने 404, सौरभ केडिया 404, आशीष 406, रमेश 405, शुभम 404, पंकज 401, राहुल 398, विशेश्वर 377, आयुषी 392, अनु सिन्हा 393, वंशिका 380,श्वेता 379, शिल्पी सिंह 362, रवि 366, पवन 375, मुकेश 385 समेत विद्यालय के मैट्रिक के परीक्षार्थी सफल रहे हैं.
विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य सुनील कुमार सिन्हा ने बधाई दी है. इसके अलावा श्री महेश उच्च विद्यालय कोठियारावर, डोमचांच मॉडल एकेडमी का भी परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. स्कूल के 46 बच्चे परीक्षा में सफल रहे.