गरिसा : सोमालिया के इस्लामिक चरमपंथी समूह अल-शबाब ने आज चेतावनी दी कि वह गारिया विश्वविद्यालय कॉलेज हमले की भांती केन्या में और भी हमले करेगा। कॉलेज पर हमले में 148 लोग मारे गए थे.
समूह की खुफिया निगरानी करने वाली ‘एसआईटीई’ के मुताबिक, अल-शबाब ने कहा, ‘‘केन्या के शहर खून से नहा जाएंगे.’’ इस्लामिक उग्रवादियों ने कहा कि सोमालिया में विद्रोहियों से लड रही केन्या की सेना के विरोध में गारिसा कॉलेज पर हमला किया गया.
अल-शबाब ने कहा, ‘‘कोई भी सुरक्षा कदम आपकी रक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है, हमलों को नहीं टाल सकता, खून की होली नहीं रोक सकता.’’ चरमपंथियों की धमकी के बाद केन्या के राष्ट्रपति उहुरु केन्याटा ने इस्लामिक उग्रवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने का दावा किया है.