गाजियाबाद:गाजियाबाद में झूठी शान के लिए हत्याओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने ऐसे जोड़ों को सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है, जो घर से भागने के बाद अपने परिवार से खतरे का सामना कर रहा हो. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) धर्मेद्र सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि घर से भागने वाले जोड़े यदि सुरक्षा की मांग करते हैं, तो उन्हें तत्काल मदद दी जायेगी. यह भी निर्देश दिया गया है कि झूठी शान के लिए हत्या का मामला सामने आये, तो पुलिस कार्रवाई करने से न हिचके.
पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि गाजियाबाद में वर्तमान समय में 56 जोड़े हैं, जो कि झूठी शान के लिए हत्या के खतरे का सामना कर रहे हैं. इसके अलावा इस वर्ष 147 जोड़े घर से भागे. सिंह ने कहा कि ऐसे जोड़ों की सुरक्षा के लिए कदम उठाये जा रहे हैं, जो कि या तो विवाह की योजना बना रहे हैं या जिन्होंने अपने अभिभावकों की इच्छा के खिलाफ पहले ही विवाह कर लिया है.