13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो का अनुभव लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में

बोकारो : बोकारो के अनुभव दास का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ है. उनका नाम बेहतर फोटोग्राफी के लिए रिकार्ड बुक में शामिल किया गया है. देश के बेहतरीन 14 कॉलेज के 1200 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. फोटो क्लब जनवरी 2014 से अप्रैल 2014 तक हुआ था. इसमें […]

बोकारो : बोकारो के अनुभव दास का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ है. उनका नाम बेहतर फोटोग्राफी के लिए रिकार्ड बुक में शामिल किया गया है. देश के बेहतरीन 14 कॉलेज के 1200 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. फोटो क्लब जनवरी 2014 से अप्रैल 2014 तक हुआ था. इसमें छात्रों को फोटोग्राफी की कला दिखानी थी. 26 मार्च 2015 को अनुभव का नाम लिम्का बुक में दर्ज हुआ.
‘अनसीन इंडिया’ फोटोग्राफी की थीम :
डीपीएस बोकारो की 10वीं-12वीं बोर्ड पास अनुभव ने बताया : फोटोग्राफी की थीम ‘अनसीन इंडिया’ थी. दो भागों में हुई प्रतियोगिता के पहले भाग में देश के विभिन्न शहर के कॉलेज के अनसीन भाग दिखाने थे. दूसरे भाग में देश के शहरों के इतिहास को जीवित करना था. फोटो कॉनक्लेव का मकसद अध्ययनरत युवा के अन्य शौकों को जगजाहिर करना था. अनुभव बिटस-पिलानी का छात्र है. वह फ्री लांसर फोटोग्राफर है.
14 कॉलेज के 1200 छात्रों ने लिया था हिस्सा
आइआइटी – रुड़की, बिटस- पिलानी, आइआइटी – गुवाहाटी, आइआइटी – खड़गपूर, आइआइटी – दिल्ली, आइआइटी- अहमदाबाद, आइआइटी- सिलांग, एनआइटी – जयपुर, एनआइटी – कुरूक्षेत्र, एनएसआइटी – दिल्ली, पीइएसआइटी- बैंगलोर, एसपीए – दिल्ली, वीआइटी – चेन्नई, एनआइटी – सिलचर कॉलेज के 1200 छात्रों ने भाग लिया था. अनुभव ने अपने कॉलेज (बिट्स पिलानी) के बंद पड़े फोटो क्लब को न सिर्फ दोबारा शुरू किया, बल्कि इससे दोस्तों को भी जोड़ा.
जिंदगी के 50 साल फोटोग्राफी को : केमिकल इंजीनियरिंग कर रहा अनुभव जिंदगी का 50 साल फोटोग्राफी को देना चाहता है. अनुभव का सपना कॉन्सेप्ट फोटोग्राफी से देश के हर भाग को कैमरे में कैद करना है. बताया : नाना स्व. पीसी दास पायोनियर- ओड़िशा में फोटोग्राफर थे. उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए फोटोग्राफी का शौक शुरू हुआ. नाना जी के शिष्यों का मार्गदर्शन भी काम आया. बताया : प्रेरणा किसी एक से नहीं, बल्कि राह चलती हवा से मिल जाती है. अनुभव की उपलब्धि से घर-परिवार में हर्ष का माहौल है.
प्रोफाइल
नाम : अनुभव दास
10वीं, 12वीं : डीपीएस, बोकारो
बीटेक : बिट्स पिलानी (केमिकल इंजीनियरिंग)
पिता : डॉ. एनके दास, न्यूरो सजर्न (बीजीएच)
माता : डॉ. मातुली दास, नेत्र रोग विशेषज्ञ (बीजीएच)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें