19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्च-रोटी और लस्सी पीकर दौड़ा तेज़…

आभा शर्मा बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए राजस्थान के गंगानगर ज़िले में हाल ही में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 10 किलोमीटर दौड़ में संदीप आचार्य ने अपनी तेज़ रफ़्तार से सबको चौंका दिया. दौड़ में खरा उतरने के लिए उन्हें यूँ तो 60 मिनट मिले थे, पर 6.1 फीट लम्बे संदीप ने महज 32 […]

Undefined
मिर्च-रोटी और लस्सी पीकर दौड़ा तेज़... 3

राजस्थान के गंगानगर ज़िले में हाल ही में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 10 किलोमीटर दौड़ में संदीप आचार्य ने अपनी तेज़ रफ़्तार से सबको चौंका दिया.

दौड़ में खरा उतरने के लिए उन्हें यूँ तो 60 मिनट मिले थे, पर 6.1 फीट लम्बे संदीप ने महज 32 मिनट 22 सेकंड में ही दौड़ पूरी कर डाली.

रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (आरएसी) के डीआईजी गिरधारी लाल शर्मा ने बीबीसी को बताया कि सभी को यह बहुत ‘आश्चर्यजनक’ लगा और एक क्षण के लिए लगा कि कहीं गिनती में गलती तो नहीं हो गई. पूछने पर संदीप ने कहा कि मैं एक चक्कर और लगा देता हूँ.

दौड़ का शौक

गिरधारी लाल शर्मा कहते हैं, "संदीप की परफॉरमेंस बहुत अच्छी है. 10 किलोमीटर की दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी 28 मिनट के आस-पास है. उचित कोचिंग और सुविधाएँ मिलें तो संदीप और बेहतर कर सकेंगे."

डीआईजी शर्मा ने बताया कि उनके विभाग में हर ‘प्रतिभा को तराशने’ का पूरी व्यवस्था की जाती है.

हनुमानगढ़ ज़िले के किशनपुरा उतराधा के 24 वर्षीय संदीप के परिवार में खेलकूद की कोई पृष्ठभूमि नहीं है. उनके पिता मज़दूरी करते हैं और बड़ा भाई ट्रैक्टर मैकेनिक है.

संदीप खुद ट्यूशन, मजदूरी और पशुओं में लिए चारा-पानी लाने आदि काम करते हैं.

संदीप ने बीबीसी को बताया कि उन्हें दौड़ का शौक़ है और पुलिस की नौकरी भी उन्हें काफ़ी आकर्षित करती थी.

उन्होंने कहा, "बेरोज़गारी में तो ‘टेंशन’ रहता ही है और ‘मिर्च-रोटी और लस्सी पर गुज़ारा चलता था."

नया रिकॉर्ड

Undefined
मिर्च-रोटी और लस्सी पीकर दौड़ा तेज़... 4

पुलिस की नौकरी के लिए संदीप का चयन हो गया है. संदीप कहते हैं कि उनके दादा-दादी और पूरा परिवार बहुत खुश है क्योंकि सोमवार को उन्हें खुशखबरी मिली कि उनका चयन हो गया है.

हाल ही में राजस्थान पुलिस में कार्यरत उप-निरीक्षक सपना ने जापान में आयोजित 20 किलोमीटर पैदल चाल में 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

सपना ने त्रिवेंद्रम में नेशनल गेम्स में महिलाओं के वर्ग में 1 घंटा 40 मिनट 35.70 सेकेंड में यह दूरी तय कर नया रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड 2007 में असम की दीपमाल देवी के नाम था.

राज्य सरकार सपना की पुर्तगाल में कोचिंग करवा रही है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में संदीप भी राजस्थान पुलिस की शान में और चार चाँद लगाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें