वाशिंगटन : अमेरिका में नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनएसए) के मैरीलैंड हेडक्वॉर्टर के पास शूटआउट में एक शख्स की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार हेडक्वॉर्टर के गेट पर टक्कर मारने की कोशिश कर रहा था जिसे सुरक्षाकर्मियों ने निशाना बनाया. इस फायरिंग में एक शख्स के घायल होने की खबर है.
बताया जा रहा है दोनों युवक जो कार में थे उन्होंने महिला का रुप धारण कर रखा था. तेज गति से आ रही इस कार को जब रुकने को कहा गया तो उसने अपनी रफ्तार कम नहीं की जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उनपर फायरिंग कर दी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई हालांकि अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआइ ने आतंकी हमले से इनकार किया है.
एफबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती जांच में यह घटना आतंकवादी गतिविधि मालूम नहीं होती है. दो फेडरल अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में कार सवार दो लोगों में से कम से कम एक की मौत हो गई. फोर्ट मिडे में फौज के करीब 11 हजार जवान और 29 हजार नागरिक काम करते हैं.
यहीं पर अमेरिकी सायबर कमान का दफ्तर भी है. इसके साथ ही कई दूसरी सैन्य इकाइयां भी यहां काम करती हैं.