मोगादिशु : अल…शबाब के आतंकवादी मोगादिशु के एक होटल में घुस गए और अंदर मोर्चा संभाल लिया जहां सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड जारी है. सोमाली पुलिस के अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि भवन के अंदर कम से कम चार बंदूकधारियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया.
हमले में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. अल…शबाब, अल…कायदा से जुडा हुआ आतंकवादी संगठन है जिसने यहां कई आतंकवादी हमले किए हैं. संगठन ने माका अल मुकर्रम होटल पर हमले की जिम्मेदारी ली है जो सोमाली सरकार के अधिकारियों और विदेशियों में लोकप्रिय है.