Advertisement
ओबामा ने कहा – आ गया है ईरान से कटुता खत्म करने का सबसे बेहतर समय
वाशिंगटन : ईरान और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित परमाणु सौदे की बातचीत के अंतिम चरण में पहुंचने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इस मुद्दे पर ईरान के साथ बातचीत दोनों देशों के बीच दशकों से व्याप्त तनावपूर्ण संबंधों में बदलाव का सबसे बेहतर अवसर है. फारसी नववर्ष नवरोज के […]
वाशिंगटन : ईरान और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित परमाणु सौदे की बातचीत के अंतिम चरण में पहुंचने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इस मुद्दे पर ईरान के साथ बातचीत दोनों देशों के बीच दशकों से व्याप्त तनावपूर्ण संबंधों में बदलाव का सबसे बेहतर अवसर है.
फारसी नववर्ष नवरोज के मौके पर एक बयान में उन्होंने कहा, इस साल हमें दशकों बाद एक बेहतर अवसर मिला है कि हम दोनों देशों के बीच के रिश्तों का भविष्य कुछ अलग बना सकें. ईरान के लोगों और नेताओं को सीधे तौर पर संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि आने वाले दिन और हफ्ते महत्वपूर्ण होंगे.
उन्होंने किसी भी देश और व्यक्ति का नाम लिए बगैर कहा, हमारी बातचीत ने प्रगति की है हालांकि कुछ मुद्दों को सुलझाया जाना बाकी है. इसके अलावा दोनों देशों और इनके बाहर ऐसे भी लोग हैं जो इसके कूटनीतिक समाधान के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, ईरान के लोगों के लिए मेरा यह संदेश है कि हम जैसा भविष्य चाहते हैं उसके लिए हमें साथ आकर बात करनी होगी.
ओबामा के इस संबोधन से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और उनके ईरानी समकक्ष जावेद जरीफ ने बताया कि दोनों देशों के बीच वार्ता में प्रगति हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement