14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल साइंस में बनाएं कैरियर

मेडिकल शिक्षा के लिए भारतीय युवाओं में विशेष आकर्षण होता है. प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में छात्र देशभर के विभिन्न संस्थानों/ विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से किस्मत आजमाते हैं. आइए जानते हैं किन परीक्षाओं से और कैसे आप भी कर सकते हैं इस बेमिसाल कैरियर की शुरुआत.. मेडिकल साइंस का क्षेत्र भारत ही […]

मेडिकल शिक्षा के लिए भारतीय युवाओं में विशेष आकर्षण होता है. प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में छात्र देशभर के विभिन्न संस्थानों/ विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से किस्मत आजमाते हैं. आइए जानते हैं किन परीक्षाओं से और कैसे आप भी कर सकते हैं इस बेमिसाल कैरियर की शुरुआत..
मेडिकल साइंस का क्षेत्र भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों में युवाओं को खासा आकर्षित करता है. इस पेशे की प्रतिष्ठा और सामाजिक दायित्वबोध युवाओं के सामने आकर्षण के साथ-साथ बड़ी चुनौती भी पेश करता है. मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस, बीडीएस जैसे पाठय़क्रमों में दाखिले के लिए लाखों छात्र प्रतिवर्ष विभिन्न विश्वविद्यालयों व प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं.
यदि आपने भी मेडिकल साइंस के क्षेत्र में कैरियर बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है, तो दाखिले के लिए आवेदन करने का यह महत्वपूर्ण समय है. मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को कार्ययोजना बनाते समय आपको विशेष सावधनी बरतनी होगी, क्योंकि नामी विश्वविद्यालयों में दाखिले का सपना हर एक ऐसे छात्र का होता है, जो आप ही के साथ प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहा है.
कैसे और कहां मिलेगा दाखिला
एमबीबीएस और बीडीएस जैसे पाठय़क्रम देशभर के कई विश्वविद्यालयों और मेडिकल संस्थानों में संचालित किये जाते हैं. ज्यादातर विश्वविद्यालय या संस्थान छात्रों को प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर दाखिला देते हैं. कुछ बड़े प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है. शैक्षणिक सत्र 2015-16 में दाखिले के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, जवाहर लाल इंस्टीटय़ूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी (जेआइपीएमइआर) और महात्मा गांधी इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने विज्ञापन जारी किया है. इन संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी.
बीएचयू से करें एमबीबीएस व बीडीएस
देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के एमबीबीएस और बीडीएस पाठय़क्रमों में दाखिला एआइपीएमटी में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आइएमएस), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी देश के 20 सबसे बड़े मेडिकल कॉलेजों की सूची में शुमार है. आइएमएस के फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज, फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद और फैकल्टी ऑफ नर्सिग में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्तर पर विभिन्न पाठय़क्रम संचालित किये जाते हैं.
बीएचयू में क्या है दाखिले की प्रक्रिया
एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स-2015 में दाखिले के सबसे पहले अभ्यर्थियों को atimsbhu.formzero.inपर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. ऑनलाइन पंजीकरण कराते समय अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क (सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1,000 रुपये तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग के लिए 600 रुपये) भी जमा करना होगा. अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से दाखिला एआइपीएमटी-2015 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. एआइपीएमटी-2015 के लिए पात्र सभी अभ्यर्थी बीएचयू एमबीबीएस/ बीडीएस कोर्स-2015 के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. योग्यता शर्तो को पूरा करनेवाले अभ्यर्थी चार अप्रैल, 2015 से दो मई, 2015 तक ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. पंजीकृत अभ्यर्थियों को एआइपीएमटी-2015 का परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर मूल स्कोर कार्ड की स्कैन कॉपी को ‘डायरेक्टर, आइएमएस, बीएचयू’ को इ-मेल director@gmail.com के पते पर भेजना होगा.
किस पाठय़क्रम में कितनी सीटें
आइएमएस के एमबीबीएस पाठय़क्रमों के लिए कुल 84 सीटें हैं, जिनमें 15 प्रतिशत सीटें सेंट्रल काउंसेलिंग के माध्यम से भरी जायेंगी. शेष 85 प्रतिशत सीटें यानी 71 सीटें पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए हैं. इन सीटों में सामान्य वर्ग के लिए 36 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 19 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 11 सीटें, अनुसूचित जनजाति के लिए पांच और विकलांग श्रेणी के आवेदकों के लिए दो सीटें निर्धारित की गयी हैं. इसी प्रकार बीडीएस की कुल 50 सीटों में 15 सीटें सेंट्रल काउंसिलिंग के माध्यम से भरी जायेंगी, शेष 42 सीटें पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए हैं, इन सीटों में सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 23 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 11 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए छह सीटें, अनुसूचित जनजाति के लिए दो सीटें और विकलांग श्रेणी के आवेदकों के लिए एक सीट तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें