चंडीगढ़:रक्षा बंधन के अवसर पर 20 अगस्त को हरियाणा सरकार ने महिलाओं और उनके बच्चों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त बस यात्र की सुविधा देने का निर्णय किया है. सरकारी प्रवक्ता ने घोषणा जारी करते हुए कहा कि, त्योहार को देखते हुए महिलाओं और उनके 15 साल से कम उम्र के बच्चों को हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में मुफ्त में यात्र की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
यह सुविधा राज्य भर में किसी भी स्थान से यहां तक कि हरियाणा से दिल्ली तक और चंडीगढ़ तक उपलब्ध होंगी. राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2006 में मुफ्त यात्र की सुविधा की शुरुआत की गयी थी.