शामली : कोचिंग जा रही छात्राओं को बीच रास्ते परेशान कर रहे बाइक सवार युवक को एक छात्रा ने बाइक से खींच लिया और उसे पकड़ कर कोतवाली ले गयी. बीच बाजार हुई इस घटना से खलबली मच गयी.
गौरतलब है कि आये दिन ये बाइक सवार इन छात्राओं को तंग करते थे, इस बार एक छात्रा ने हिम्मत करते हुए बाइक पर पीछे बैठे युवक का हाथ पकड़ कर उसे बाइक से खींच लिया. यह देख बाइक सवार दूसरा युवक भाग निकला. छात्रा उक्त युवक का हाथ खींचते हुए सीधे कोतवाली ले गयी और पुलिस को सौंप दिया.