झुमरीतिलैया : तिलैया थाना अंतर्गत वार्ड नं 25 गोशाला रोड बजरंग नगर निवासी सविता कुमारी पिता चंद्रेश्वर प्रसाद ने तिलैया थाना में आवेदन देकर मारपीट के मामले के आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
उल्लेखनीय है कि गत दो मई को बजरंग नगर निवासी पप्पु खटीक, विनोद कुमार, राजेश लोहानी, रितेश लोहानी, जगन्नाथ महतो व अन्य लोगों ने सविता कुमारी व उसके भाई-बहन के साथ मारपीट की थी. उक्त मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अन्य आरोपियों द्वारा उक्त परिवार को केस उठा लो, अन्यथा जान से मार देगें, की धमकी दी जा रही है.
थाना में दिये गये आवेदन में सविता कुमारी ने आरोप लगाया है कि पप्पु खटीक, राजेश लोहानी, विनोद कुमार, रितेश लोहानी, जगन्नाथ महतो आदि द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है.