11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस इंडिया फेमिना : फाइनल राउंड की प्रतियोगिता 28 को मुंबई में, हजारीबाग की प्रणति राय भी शिरकत करेगी

पटना के हैं पिता. हजारीबाग में ननिहाल है प्रणति का. सलाउद्दीन हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग व बिहार के पटना की प्रणति राय प्रकाश 28 मार्च को मुंबई में आयोजित मिस इंडिया फेमिना प्रतियोगिता में भाग लेगी. 2012 में मेक्वीन बॉल प्रतियोगिता दिल्ली में टॉप पांच में स्थान बनाया था. दिसंबर 2014 में मूड इंडिगो […]

पटना के हैं पिता. हजारीबाग में ननिहाल है प्रणति का.
सलाउद्दीन
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग व बिहार के पटना की प्रणति राय प्रकाश 28 मार्च को मुंबई में आयोजित मिस इंडिया फेमिना प्रतियोगिता में भाग लेगी. 2012 में मेक्वीन बॉल प्रतियोगिता दिल्ली में टॉप पांच में स्थान बनाया था. दिसंबर 2014 में मूड इंडिगो आइआइटी मुंबई में सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनी.
फरवरी 2015 में आइआइटी मुंबई कैंपस प्रिंसेस बनी. इस प्रतियोगिता की सफलता के बाद उन्हें मिस फेमिना इंडिया ऑडिशन में भाग लेने का मौका मिला. जहां अपनी प्रतिभा को दिखा कर मिस फेमिना इंडिया के फाइनल राउंड में 21 प्रतिभागियों में चयनित हुई. अभी मुंबई में मिस इंडिया फाइनल के लिए रिहर्सल कर रही है.
प्रियंका चोपड़ा रोल मॉडल: प्रणति राय प्रकाश ने कहा कि -प्रियंका चोपड़ा को रोल मॉडल मानती हूं. प्रियंका चोपड़ा का परिवार भी सैनिक बैकग्राउंड से है. मेरे पिता भी सेना में कर्नल हैं. प्रियंका चोपड़ा का भी झारखंड से लगाव है. मेरा ननिहाल झारखंड हजारीबाग से है. प्रियंका चोपड़ा दिल्ली में मेक्वीन बॉल प्रतियोगिता जीतने के बाद मिस इंडिया प्रतियोगिता में आयी. मैं 2012 में मेक्वीन बॉल प्रतियोगिता में टॉप-पांच में आयी. अब मैं मिस फेमिना इंडिया में भाग ले रही हूं.
माता-पिता ने हौसला बढ़ाया, मैं आगे बढ़ती गयी : प्रभात खबर ने दूरभाष पर प्रणति राय प्रकाश से बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के मुख्य अंश. प्रणति राय प्रकाश ने बताया कि बचपन से शौक व लक्ष्य फैशन डिजाइनिंग व मॉडलिंग की ओर था. बेबी शो में प्रथम पुरस्कार मिला था. जब मुङो होश आया, तो मैं उस क्षण को अपने माता पिता से जानी. जब मैं एक वर्ष की थी तो मुङो बेबी शो में सम्मानित किया गया. इसके बाद मेरे अंदर की हिम्मत व शौक सामने आने लगा. मैं कक्षा चार से अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने लाने में लग गयी. स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम हो उसमें नृत्य, संगीत, नाटक, डिवेट ऐसे आयोजनों में सफलता हासिल करना लक्ष्य बनाया. यहीं से मेरे जीवन में मॉडलिंग की ओर रूझान बढ़ा.
स्कूल की पढ़ाई के दौरान मेरे पिता कर्नल प्रेम प्रकाश ने मुङो इस क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित व उत्साहित किया. जब माता-पिता ने इस क्षेत्र को मेरे लायक और मंजिल पाने में विश्वास दिलाया, तो मैं फिर मैं पीछे मुड़ कर नहीं देखी. नॉट्रेडम एकेडमी पटना से 12वीं की पढ़ाई विज्ञान से किया. इसके बाद फैशन कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के लिए निफ्ट मुंबई में दाखिला कराया. मुंबई आइआइटी में मूड इंडिगो फेस्टिबल में सर्वश्रेष्ठ मॉडल का अवार्ड मिला. 28 दिसंबर 2014 को मंच पर जब मैं वेस्ट मॉडल का अवार्ड ले रही थी, तो कई फिल्मी हस्तियां व देश विदेश के टॉपर विद्यार्थी शामिल थे. उस दिन मैंने तय किया कि अब इसमें और आगे बढ़ना है. तुरंत 30 दिसंबर 2014 को आइआइटी मुंबई में ही कैंपस प्रिंसेस के लिए भी चुना गया.
यहां पर यह बताना चाहती हूं कि दोनों प्रतियोगिता में चयन होना एक सपना पूरा होने जैसा था. क्योंकि कैंपस प्रिंसेस बनने के बाद अब मुङो मिस फेमिना इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल गया था. 20 से 28 फरवरी 2015 तक मिस फेमिना इंडिया के 21 प्रतिभागियों के चयन का ऑडिशन हुआ. सैकड़ों प्रतिभागी देश भर के भाग लिये. 28 फरवरी को घोषणा हुई कि 21 मिस इंडिया फेमिना प्रतिभागियों में मैं भी शामिल हूं. अभी फाइनल प्रतियोगिता के लिए दिन-रात रिहर्सल चल रहा है. मुंबई में 28 मार्च को मिस फेमिना इंडिया का फाइनल राउंड होगा. अपने और भगवान पर पूरा भरोसा है. सफलता अवश्य मिलेगी.
लाइक बटन क्लिक करें, वोट दें : प्रणति राय प्रकाश ने कहा कि -झारखंड और बिहार के लोगों से अपील करती हूं कि मिस मल्टीमीडिया बनाने के लिए फेसबुक में लाइक कर वोट दें. मिस फेमिना इंडिया अवार्ड वोटिंग राउंड में प्रणति राय प्रकाश को वोट ऐसे करें- एसबीबी फेमिना मिस इंडिया टाइप कर फेसबुक में प्रणति राय प्रकाश टाइप करते ही पूरा डिटेल आ जायेगा. जिसमें एक लाइक बटन है, उसमें क्लिक करके लाइक कर वोट करे.
प्रणति का परिचय
नाम-प्रणति राय प्रकाश, पिता का नाम- कर्नल प्रेम प्रकाश, माता का नाम- साधना राय, हजारीबाग से संबंध-नाना स्व प्रो आरएस राय (हिंदी के विद्वान व प्रसिद्ध साहित्यकार), मामा शशांक शेखर, पता- पराग पीटीसी रोड, कोर्रा हजारीबाग. पटना से संबंध- दादा धर्मदेव प्रसाद व छोटे दादा ब्रह्मदेव प्रसाद (पूर्व चेयरमैन बिहार विद्युत बोर्ड) पिता कर्नल प्रेम प्रकाश, एसकेपुरी पटना. शिक्षा- एक से आठ कक्षा- संत जोसेफ एकेडमी देहरादून. दसवीं एवं 12वीं की पढ़ाई- नॉट्रेडम एकेडमी पटना. निफ्ट मुंबई में फैशन कम्यूनिकेशन थर्ड इयर में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें