21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली सहित मूलभूत समस्याओं का होगा निदान

फोटो: 8(उद्घाटन करते युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य)सोनो. प्रखंड के सुदूरवर्ती वेलंबा पंचायत अंतर्गत केंदुआलेबार गांव में सोमवार को सांसद निधि से 100 केवी का एक ट्रांसफॉर्मर लगा कर अंधेरे में डूबे इस गांव में रोशनी की सौगात दी गयी. युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन […]

फोटो: 8(उद्घाटन करते युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य)सोनो. प्रखंड के सुदूरवर्ती वेलंबा पंचायत अंतर्गत केंदुआलेबार गांव में सोमवार को सांसद निधि से 100 केवी का एक ट्रांसफॉर्मर लगा कर अंधेरे में डूबे इस गांव में रोशनी की सौगात दी गयी. युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन करते हुए कहा कि सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में चकाई विधानसभा क्षेत्र के तमाम मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु हम सब प्रयत्नशील हैं. प्रखंड क्षेत्र में अब तक लगाये गये सात ट्रांसफॉर्मर इसी प्रयास का फल है. क्षेत्र में और 21 लंबित आवेदनों का यथा शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश ट्रांसफॉर्मर लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. सांसद निधि से लगाये जा रहे इन ट्रांसफॉर्मर के अलावे अन्य कई कार्य उक्त निधि से किये जायेंगे. साथ ही कहा कि बरनार जलाशर योजना के कार्य पुन: शुरू कराने की दिशा में सांसद प्रयत्नशील हैं. उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयास से झाझा से सोनो-चकाई होते हुए गिरीडीह तक रेलवे लाइन के लिए सर्वे का कार्य शुरू किया जाना है. युवा लोजपा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम को लोजपा प्रदेश महासचिव सह दहियारी मुखिया सत्यनारायण यादव व जिला अध्यक्ष मो मोतीउल्लाह ने भी संबोधित किया. मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सिराज अंसारी, राजेंद्र यादव, नागेश्वर यादव, प्रेम चौधरी, भुनेश्वर मंडल, चंद्रशेखर मंडल, प्रमोद मंडल, प्रकाश मंडल आदि कई गण मान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें