फोटो:5(धरना देते बीमा कर्मचारी संघ के सदस्य)जमुई . बेगुसराय डिवीजन बीमा कर्मचारी संगठन व अखिल भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को बीमा कर्मियों ने स्थानीय एलआइसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि बीमा बिल को केंद्र सरकार द्वारा पारित कराने का प्रयास किया जा रहा है. जो सरासर गलत है. इसी के विरोध में पूरे देश में एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि एफडीआइ की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ा कर 49 प्रतिशत करने की योजना केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है. जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम अपने लाभ का 95 प्रतिशत सरकारी योजना में खर्च करने के हेतु सरकार को देती है. शाखा सचित संतोष मुर्मू ने कहा कि बीमा बिल किसी भी दृष्टि से राष्ट्रहित में नहीं है. इसके पारित होने से किसी भी कीमत पर लोगों का भला नहीं होने वाला है. भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ इस बिल का हर हाल में विरोध करेंगी. इस अवसर पर अरविंद चंद्रवंशी, रविंद्र भारती, शिव शंकर चंद्रवंशी, राजेंद्र विद्यार्थी, त्रिलोक बिहारी सिंह समेत अभिकर्ता संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीमा बिल को लेकर एलआइसी कर्मी हड़ताल पर
फोटो:5(धरना देते बीमा कर्मचारी संघ के सदस्य)जमुई . बेगुसराय डिवीजन बीमा कर्मचारी संगठन व अखिल भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को बीमा कर्मियों ने स्थानीय एलआइसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि बीमा बिल को केंद्र सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement