मामले को लेकर ग्रामीणों में तनाव प्रतिनिधि, गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैराकादो गांव में दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है और इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तनाव का माहौल व्याप्त है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के रतनपुर पंचायत के कैराकादो गांव के यादव टोला के दो पक्षों के बीच सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर उस वक्त विवाद गहरा गया. जब एक पक्ष के भोला यादव ने आनंदी यादव के घर के दरवाजे के सामने जमीन कब्जा करने की मंशा से रातोरात बजरंग वली की मूर्ति स्थापित कर दी. जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. बताते चलें कि एसडीओ रमेंद्र कुमार ने उक्त जमीन पर धारा 107 और 144 लगा कर निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया था. दोनों पक्ष के बीच बढ़ते तनाव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आनन-फानन में पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन उन लोगों ने किसी की नहीं सुनी. इसके पश्चात एसडीओ रमेंद्र कुमार व एसडीपीओ ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर भोला यादव के जेएसबी चिमनी पर छापेमारी कर बिना नंबर के तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं एसडीओ रमेंद्र कुमार ने भोला यादव द्वारा अवैध रुप से महादलितों को आवंटित जमीन को भी कब्जा कर चिमनी भट्ठा संचालित करने पर कार्रवाई की बात कही.
BREAKING NEWS
दबंगों ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा
मामले को लेकर ग्रामीणों में तनाव प्रतिनिधि, गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैराकादो गांव में दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है और इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तनाव का माहौल व्याप्त है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के रतनपुर पंचायत के कैराकादो गांव के यादव टोला के दो पक्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement