फोटो,नं.- 10 ( प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम )प्रतिनिधि, झाझा देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के फैलने की खबर मिल रही है. इसके बचाव एवं रोकथाम के लिए हम सबों को मिल कर कार्य करना होगा. साफ- सफाई के अलावा इसके फैलने वाले जानवरों पर भी नजर रखनी होगी. उक्त बातें जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने शुक्रवार को झाझा प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने स्वाइन फ्लू से बचाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद को कई आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले जगहों जैसे रेलवे स्टेशन, महाविद्यालय, उच्च विद्यालय के अलावे हाट, बाजार एवं बस स्टैंड आदि जगहों पर स्वाइन फ्लू से बचाव एवं जनोपयोगी स्लोगन लिखा हुआ पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया. डीएम श्री तिवारी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद को शहर के नालों की पूरी तरह से साफ -सफाई करने एवं डीडीटी का छिड़काव करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि स्वाइन फ्लू फैलाने वाले जानवरों जैसे सूअर आदि को शहर से दूर एवं उसकी उचित देखभाल पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया. डीएम श्री तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों को भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने एवं कार्य करने पर जोर देने का निर्देश दिया. डीएम ने सामाजिक सुरक्षा के तहत अन्य तरह की पेंशन बंटवाने का भी निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल आधिकारी के अलावे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी देवमनी, जीपीएस सतीश मेहरा समेत प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे.
स्वाईन फ्लू से बचाव को लेकर दिये गये निर्देश
फोटो,नं.- 10 ( प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम )प्रतिनिधि, झाझा देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के फैलने की खबर मिल रही है. इसके बचाव एवं रोकथाम के लिए हम सबों को मिल कर कार्य करना होगा. साफ- सफाई के अलावा इसके फैलने वाले जानवरों पर भी नजर रखनी होगी. उक्त बातें जिलाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement