13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हूजूर विद्यालय के भवन का निर्माण करा दीजिए

जमुई. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में सिकंदरा प्रखंड के जाजल निवासी मनोहर पासवान ने ट्राइ साइकिल हेतु आवेदन दिया. इस पर डीएम ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को उसे ट्रा साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं मो शमीत अंसारी, समीर […]

जमुई. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में सिकंदरा प्रखंड के जाजल निवासी मनोहर पासवान ने ट्राइ साइकिल हेतु आवेदन दिया. इस पर डीएम ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को उसे ट्रा साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं मो शमीत अंसारी, समीर अंसारी, दिगंबर कुमार, मो सद्दाम व मनीष कुमार को डीएम के निर्देशानुसार ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराया गया. सदर प्रखंड के पीरा निवासी देवेंद्र बाजपेयी व अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय की जमीन नहीं होने को लेकर आवेदन दिया. इन लोगों ने पीरा मुसहरी में उपलब्ध गैर मजरुआ जमीन में विद्यालय निर्माण कराने की गुहार लगायी. भछियार निवासी सरवतिया देवी ने डीएम को आवेदन देकर अनुसूचित जाति/जनजाति थाना कांड संख्या 59/13 में मुआवजा की मांग की. जिस पर डीएम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया. जनता दरबार से 36 आवेदन अंचलाधिकारियों को, 8 प्रखंड विकास पदाधिकारी को,3 जिला शिक्षा पदाधिकारी को,3 भूमि सुधार उप समाहर्ता को व 2 पुलिस अधीक्षक को भेजा गया. इस अवसर पर निदेशक लेखा प्रशासन व स्व नियोजन एसएम कैसर सुल्तान,विद्युत कार्यपालक अभियंता भानू प्रताप सिंह,वरीय उप समाहर्ता निशिथ वर्मा,सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें