ऑस्ट्रेलिया के एक राज्य ने एक नया कानून बनाया है, जिसके तहत मुसलमान महिलाओं को पुलिस के सामने अपनी पहचान साबित करने के लिए अपना बुर्का हटाना होगा. एक बुर्कानशीं महिला के मामले पर हुए हंगामे के बाद पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया प्रांत में यह नया कानून बनाया गया है. दरअसल, कारनीता मैथ्यू नाम की इस महिला को एक वरिष्ठ कांस्टेबल पर झूठा आरोप लगाने को लेकर छह महीने की कैद की सजा सुनायी गयी थी.
उसने आरोप लगाया था कि कांस्टेबल ने जबरन उसका बुरका हटाने की कोशिश की. हालांकि, ऊपरी अदालत में अपील करने पर उसे बरी कर दिया गया था क्योंकि अभियोजन साबित नहीं कर पाया कि बुर्का पहनी हुई यही वह महिला है, जिसने बयान पर हस्ताक्षर किया था. यह कानून टोपी, हेलमेट, मास्क, चश्मा या अन्य चीज पर भी लागू होगा.