10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने लगाये ठुमके, लुटाये रुपये

कल्याणपुर : थानाध्यक्ष उमाशंकर राय की विदाई समारोह के दौरान सोमवार को थाना परिसर में नर्तकियों के साथ पुलिसकर्मियों ने खूब ठुमके लगाये. इस दौरान नर्तकियों पर पुलिस पैसे भी फेंक रहे थे. नर्तकियों के नाच, गाने और पटाखों के शोर-शराबे के बीच कल्याणपुर थाना परिसर मनोरंजन स्थल बना रहा़ समारोह थाना कर्मियों द्वारा आयोजित […]

कल्याणपुर : थानाध्यक्ष उमाशंकर राय की विदाई समारोह के दौरान सोमवार को थाना परिसर में नर्तकियों के साथ पुलिसकर्मियों ने खूब ठुमके लगाये. इस दौरान नर्तकियों पर पुलिस पैसे भी फेंक रहे थे. नर्तकियों के नाच, गाने और पटाखों के शोर-शराबे के बीच कल्याणपुर थाना परिसर मनोरंजन स्थल बना रहा़ समारोह थाना कर्मियों द्वारा आयोजित की गयी थी़
सुबह से थाना परिसर में एक तरफ नर्तक और दूसरी तरफ ऑर्केस्ट्रा का नाच गाना हो रहा था. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंद्रिका प्रसाद व थानाध्यक्ष मंजर आलम भी उपस्थित थ़े मौके पर अंचल अधिकारी अभय दास, रामलाल प्रसाद, सियावर सिंह, एन के सिंह, अशेक यादव, नंदकिशेर यादव, नंदकिशोर कुशवाहा, हरिशंकर जायसवाल, गोलू सिंह आदि मौजूद थ़े डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि जब मैं थाने पर पहुंचा तो विदाई समारोह में हो रहे नाच गाने को बंद करा दिया़ दस मिनट समारोह में शिरकत करने के बाद वापस आ गया़ इसके बाद फिर नाच- गाना हुआ या नहीं,जानकारी नहीं है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें