दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में स्थानीयता नीति शीघ्र तय कर दी जायेगी. पूर्व की सरकार द्वारा गठित की गयी कमेटी की रिपोर्ट का उनकी सरकार अध्ययन कर रही है. कहा कि हमें कोई वोट की राजनीति नहीं करनी है, इसीलिए इस पर जल्द निर्णय ले लिया जायेगा.
सीएम ने मुख्यमंत्री सचिवालय सह कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार पहाड़िया बटालियन गठित करने के लिए प्रतिबद्ध है. एक-दो महीने के अंदर ही बहाली प्रक्रिया शुरू करा दी जायेगी. महिला बटालियन का भी गठन होगा और पूरे राज्य में दस हजार सिपाहियों की बहाली की जायेगी.
आइटी को दिया जायेगा बढ़ावा
सीएम ने कहा कि उन्होंने राज्य को सूचना प्रौद्योगिकी के मामले में भी विकसित बनाने की योजना बनायी है, इसके लिए उन्होंने केंद्र के आईटी सचिव से बात की है. सूचना एवं प्रोद्योगिकी की मदद लेकर हम बेहतर शासन जनता को देंगे, जिससे 60 से 70 फीसदी तक भ्रष्टाचार खुद ब खुद समाप्त हो जायेगी. उन्होंने बताया कि देश में 200 कोल ब्लॉक का आवंटन होना है. जिसमें से 40 झारखंड के हैं. दो के नीलामी से झारखंड को 12500 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
करेंगे 4500 मेगावाट बिजली उत्पादन
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने अगले पांच वर्षो में झारखंड को पावर हब बनाने का काम करेगी. इन पांच वर्षो में विद्युत उत्पादन को बढ़ाकर 4500 मेगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. एनटीपीसी इसके लिए राज्य में 25 हजार करोड़ रुपये निवेश कर रही है. उन्होंने कहा कि संताल परगना के गोड्डा में भी जिंदल का पावर प्लांट लगेगा. लातेहार में अभिजीत ग्रुप भी पहल कर रही है.
राज्य में बनाया जायेगा सीएसआर ट्रस्ट
सीएम ने कहा कि झारखंड के सभी जिले उनकी प्राथमिकता में है, लेकिन जनजातीय क्षेत्रों में विकास को विशेष बढ़ावा देने के लिए आदिवासी विकास परिषद् का तथा राज्य में योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए राज्य विकास परिषद् बनाया जा रहा है. राज्य में सीएसआर ट्रस्ट भी बनाया जा रहा है, जिसमें कॉरपोरेट सेक्टर को 2 प्रतिशत खर्च करना होगा.
प्लान के तहत बासुकीनाथ का विकास होगा
मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बाबा फौजदारी के दरबार पहुंचे. राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए उन्होंने भगवान शिव से कामना की. यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्टर प्लान के तहत बासुकीनाथ का विकास कराया जायेगा. मंदिर के आसपास के झुग्गी झोपड़ी व दुकानों को हटवाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर की खंडित मूर्ति को बदलने की दिशा में मंदिर न्यास समिति स्वयं निर्णय ले.
आरएसएस कार्यालय भी पहुंचे
मुख्यमंत्री रघुवर दास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दुधानी, दुमका स्थित जिला कार्यालय पहुंचे. यहां स्वयंसेवकों के साथ-साथ संघ की विभिन्न अनुषंगी इकाइयों के प्रमुख कार्यकर्ताओं तथा भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बातचीत की. सीएम रघुवर दास के साथ समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी एवं मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव भी पहुंची थीं.