अलजीयर्स : माली सरकार देश के उत्तरी इलाके में संकट खत्म करने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित शांति वार्ता के तहत छह सशस्त्र समूहों के साथ समझौता करने के लिए राजी हुयी है. समझौते की एक प्रति के मुताबिक, दोनों पक्ष सभी तरह की हिंसा के खात्मे और किसी भी तरह के भडकाउ कृत्य या बयानों से परहेज करने को लेकर राजी हुए हैं.
अल्जीरिया के विदेश मंत्री रामताने लामामरे और माली में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन :एमआईएनयूएसएमए: के प्रमुख मोंगी हामदी की मौजूदगी में कल इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. सोमवार को शुरु अलजीयर्स में पांचवे चरण की वार्ता में इस पर रजामंदी बनी। बातचीत का मकसद उत्तरी माली में शांति लाना है. 2013 में इस्लामी विद्रोहियों के खिलाफ फ्रांस और अंतरराष्ट्रीय सेना के हस्तक्षेप के बावजूद इस क्षेत्र में अस्थिरता है.