खैरा/जमुई : प्रखंड क्षेत्र के हरणी पंचायत के किराना दुकानदार 35 वर्षीय सुखदेव यादव को अपराधियों ने अगवा कर 10 लाख की फिरौती की मांग की है. जानकारी के अनुसार सुखदेव शनिवार को देर संध्या करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खलारी गांव स्थित अपनी दुकान बंद कर वापस अपने घर हरणी लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उसे अपने कब्जे में कर जंगल की ओर ले कर चलते बने.
देर रात्रि तक सुखदेव के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की. उसकी मोटर खलारी गांव से कुछ दूर जनकपुराटांड के समीप मिली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के बाबत अपहृत के भाई महेश यादव ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अपहृत के भाई महेश यादव के मोबाइल पर संपर्क कर अपहरणकर्ताओं ने दस लाख फिरौती की मांग की है. घटना के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मो मजहर मकबूल ने बताया कि अपहृत की रिहाई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिरौती के बाबत हमें कोई जानकारी नहीं है.
विदित हो कि 21 सितंबर 2012 को भी अपराधियों ने क्षेत्र के गरही बाजार से दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में प्रमोद कु मार नामक एक व्यवसायी को अगवा कर उसके परिजनों से लेवी की मांग की थी. तथा तीन-चार दिन के बाद सकुशल रिहाई कर दी गयी थी.
* अपहरणकर्ताओं ने मांगी दस लाख फिरौती
* सुखदेव यादव खलारी स्थित अपनी दुकान बंद कर जा रहे थे घर
* रास्ते में घात लगाये बैठे अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लिया अगवा
* अपहृत के भाई महेश यादव को फोन कर मांगी गयी फिरौती
* घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इस बात पर संशय बना हुआ है कि घटना को अंजाम अपराधियों ने दिया है या नक्सलियों ने.
दीपक वर्णवाल, पुलिस अधीक्षक