14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज लौटाने को कहा, तो दोस्तों ने की हत्या

पटना/पटना सिटी: पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के इंटर के छात्र राहुल पांडेय का शव शुक्रवार की देर रात पुलिस ने जमुनापुर रेलवे लाइन के दक्षिण जल्ला से बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. इन्हीं की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. वह मालसलामी […]

पटना/पटना सिटी: पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के इंटर के छात्र राहुल पांडेय का शव शुक्रवार की देर रात पुलिस ने जमुनापुर रेलवे लाइन के दक्षिण जल्ला से बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. इन्हीं की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. वह मालसलामी थाने के चुटकिया बाजार के मुरली मनोहर पांडेय का बेटा था. नौ फरवरी को राहुल को उसके तीन दोस्त घर से बुला कर ले गये थे.

पकड़े गये युवकों में राहुल राज उर्फ गोलू (चुटकिया बाजार, मालसलामी), विकास कुमार वर्मा व रोशन कुमार (छोटी नगला, मालसलामी) शामिल हैं. तीनों गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के छात्र हैं. इन लोगों ने बकाया पैसा पचाने की नीयत से चालाकी से राहुल पांडेय को घर से बुलाया और फिर गला दबा कर मार डाला. खास बात यह है कि गिरफ्तार युवकों ने राहुल की हत्या करने के बाद परिजन व पुलिस को भरमाने के लिए 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. इससे पहले इन लोगों ने राहुल को नौ फरवरी की रात आठ बजे पैसे देने के लिए बुलाया था और उसी समय घटना को अंजाम दिया था. फिरौती का फोन आने के बाद मालसलामी थाने में प्राथमिकी 37/15 दर्ज करायी गयी थी. अब हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.

9600 रुपये लिया था कर्ज

राहुल राज ने राहुल पांडेय से 9600 रुपये कर्ज लिये थे. उसने कुछ दिनों बाद 3500 रुपये लौटा दिये. बाद में राहुल पांडेय ने कहा कि अब तुम्हारे पास सूद सहित 21 हजार रुपये हो गये हैं, इसलिए उतनी राशि लौटानी पड़ेगी. अगर नहीं चुकाया, तो इसकी शिकायत वह पुलिस से कर देगा. इसके बाद राहुल राज काफी परेशान रहने लगा और उसने विकास व रोशन के साथ मिल कर नौ फरवरी की रात उसे बुलाया और उसे एक सुनसान स्थल पर ले जाकर हत्या कर दी.

तीन घंटे तक सड़क पर हुआ हंगामा

शव लेकर जब पुलिस टीम थाना पर पहुंची, तो धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुटने लगी और हंगामा शुरू हो गया. भीड़ में यह बात फैल गयी कि पुलिस शव को गायब करने के लिए गाड़ी पर ले जा रही है. इसके बाद पिकअप वैन का पीछा कर लोगों ने मारूफगंज मोड़ के पास उसे रोक दिया और लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच आ रहे एक ट्रक को भी लोगों ने रोक दिया था. सुबह करीब साढ़े छह बजे के आसपास आरंभ हुआ हंगामा साढ़े नौ बजे तक चलता रहा. लोगों के उग्र तेवर को देख पुलिस ने चुप्पी साध ली. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ने ऐसा करने से रोका. सवा आठ बजे जाम स्थल पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. और सड़क जाम हटा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

राहुल राज ने रची थी साजिश

राहुल पांडेय की हत्या की सारी साजिश राहुल राज ने रची थी और विकास व रोशन ने सहयोग किया था. राहुल के पिता चंद्र प्रसाद टेंपोचालक हैं, वहीं विकास के पिता अनिल शर्मा निजी स्कूल में शिक्षक हैं व रोशन के पिता रामचंद्र मालाकार लेथ मशीन की फैक्टरी में काम करते हैं.

इस तरह खुला मामला

एसएसपी जितेंद्र राणा के निर्देश पर सिटी एसपी पूर्वी सुधीर कुमार पोरिका ने राहुल पांडेय के मोबाइल की सीडीआर निकलवायी. इससे राहुल राज द्वारा फोन किये जाने की बात सामने आयी. पुलिस ने जब उसके घर पर छापेमारी की, तो वह फरार था. साथ ही राहुल पांडेय की एटीएम से तीन बार पैसे भी निकाले गये थे, जिससे पुलिस को शक हुआ कि राहुल पांडेय का अपहरण हो गया है. इधर राहुल राज भी अपने घर से गायब था. इससे पुलिस को विश्वास होने लगा कि इसमें वह कहीं-न-कहीं से संलिप्त है. इसी बीच पुलिस को उसके जमुनापुर इलाके में होने की सूचना मिली और पकड़ लिया गया. उसने हत्या व इसमें शामिल दोनों साथियों के बारे में जानकारी दी. इस तरह विकास व रोशन भी पकड़ लिये गये, फिर उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें