13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटलांटिक समुद्र में केबल

सन् 1858 में आज ही के दिन अटलांटिक महासागर में समुद्र के भीतर टेलीग्राम केबल बिछाये जाने का काम पूरा हुआ था. यह पहला केबल पश्चिमी आयरलैंड में फोइलहोमेरम खाड़ी, वेलेंटिना आइलैंड से पूर्वी न्यूफाउंडलैंड में हट्र्ज कंटेंट तक अटलांटिक समुद्र में डाला गया था. इस केबल के शुरू होने के बाद से उत्तरी अमेरिका […]

सन् 1858 में आज ही के दिन अटलांटिक महासागर में समुद्र के भीतर टेलीग्राम केबल बिछाये जाने का काम पूरा हुआ था. यह पहला केबल पश्चिमी आयरलैंड में फोइलहोमेरम खाड़ी, वेलेंटिना आइलैंड से पूर्वी न्यूफाउंडलैंड में हट्र्ज कंटेंट तक अटलांटिक समुद्र में डाला गया था. इस केबल के शुरू होने के बाद से उत्तरी अमेरिका ओर यूरोपीय देशों के बीच संचार प्रारंभ हो गया. साइरस वेस्ट फील्ड और एटलांटिक टेलीग्राफ कंपनी ने इस ट्रांसएटलांटिक टेलीग्राफ केबल का निर्माण किया था.

इस परियोजना की शुरूआत 1854 में ही हो गयी थी, जिसे चार वर्षो में पूरा कर लिया गया. इस केबल के माध्यम से दो महादेशों के बीच संचार सेवा की शुरुआत हुई. इसके निर्माण के कुछ ही दिनों बाद 16 अगस्त को इसी केबल के माध्यम से युनाइटेड किंगडम की रानी विक्टोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स बुकानन को बधाई संदेश भेजा था.

इससे पहले यूरोप और अमेरिका के बीच समुद्री जहाजों के माध्यम से संचार संपर्क कायम किया जाता था, जिसमें कई सप्ताह का समय लगता था. हालांकि, यह केबल ज्यादा दिनों तक कामयाब नहीं रह पाया था, लेकिन इसने एक क्रांतिकारी शुरुआत की, जिसने आगे चलकर दुनियाभर में संचार संपर्क को आसान बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें