* किसानों को आवश्यकतानुरूप मिलेगा डीजल अनुदान
जमुई : जिले के किसानों को धान की खेती के लिए पांच बार व मक्का की खेती के लिए तीन बार डीजल अनुदान मिलेगा. सुखाड़ से लड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी कर ली गयी है. यह बातें जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान कही.
बताया कि डीजल अनुदान के वितरण हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर अनुश्रवण व निगरानी समिति का गठन किया जायेगा व इस कमेटी में मुखिया अध्यक्ष होगें व सरपंच ,पंचायत समिति, वार्ड सदस्य तथा इन सभी पद के चुनाव में द्वितीय स्थान पर रहनेवाले प्रत्याशी, हल्का कर्मचारी व किसान सलाहकार सदस्य होगे.
किसानों के बीच डीजल अनुदान का वितरण प्रखंड मुख्यालय में पंचायतवार काउंटर लगा कर अनुश्रवण व निगरानी समिति की देखरेख में प्रति एकड़ 250 रुपया के हिसाब से किया जायेगा. डीएम श्री तिवारी ने बैठक में उपस्थित बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि डीजल अनुदान के फार्म का नमूना शीघ्र ही प्रखंड मुख्यालय में चिपका दें व जरूरत पड़े तो किसानों के बीच वितरित करें. किसानों से प्राप्त डीजल अनुदान के आवेदन की जांच एक सप्ताह के भीतर बीडीओ किसान सलाहकार या हल्का कर्मचारी के माध्यम से करायेगें व किसान सलाहकार ही डीजल अनुदान की मात्र व राशि की अनुशंसा करेगें.
किसान सलाहकार या हल्का कर्मचारी किसानों से आवेदन लेकर उसकी सूची प्रत्येक माह के 15 और 30 तारीख को बीडीओ को उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने सभी बीडीओ को आवेदन प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर राशि की निकासी कर अनुश्रवण व निगरानी समिति के समक्ष वितरण करने का निर्देश दिया. बीडीओ को अनुश्रवण वं निगरानी समिति की सूची डीजल अनुदान वितरण से पूर्व प्रखंड मुख्यालय और पंचायत मुख्यालय में चिपकाने का निर्देश दिया.
उन्होंने प्रखंड स्तर पर किसानों, कृषि सलाहकार, किसान सलाहकार व हल्का कर्मचारी को कृषि विभाग द्वारा बनाये गये नये नियमों की जानकारी हेतु शिविर लगाने का निर्देश दिया. डीजल अनुदान वितरण के लिए डीएम ने किसानों से रसीद नहीं लेने का निर्देश दिया व किसान को डीजल अनुदान की आवश्यकता है या नहीं इसकी पुष्टि पड़ोसी किसान से कराने का निर्देश दिया.
प्रखंड स्तर पर आयोजित डीजल अनुदान वितरण शिविर की सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया व अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की अनुपस्थिति में भी वितरण करने को कहा. उन्होंने 15 अक्तूबर तक हर हाल में डीजल अनुदान वितरित करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता उमेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी किरण किशोर प्रसाद, विद्युत कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश शर्मा के अलावे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद थे.