13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम

* छात्रवृत्ति राशि मिलने से विरोध प्रदर्शन चकाई /चंद्रमंडीह : चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल के मोहुलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र–छात्रओ ने प्रधानाध्यापक सुनील यादव द्वारा छात्रवृत्ति राशि नहीं दिये जाने व राशि का बंदरबांट किये जाने के विरोध में चकाई–देवघर मुख्य सड़क को एसपीएमएल प्लांट के समीप घंटों जाम कर दिया. जिससे कांवरिया वाहनों एवं […]

* छात्रवृत्ति राशि मिलने से विरोध प्रदर्शन

चकाई /चंद्रमंडीह : चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल के मोहुलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रछात्रओ ने प्रधानाध्यापक सुनील यादव द्वारा छात्रवृत्ति राशि नहीं दिये जाने राशि का बंदरबांट किये जाने के विरोध में चकाईदेवघर मुख्य सड़क को एसपीएमएल प्लांट के समीप घंटों जाम कर दिया.

जिससे कांवरिया वाहनों एवं अन्य वाहनों के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम की सूचना पर पहुंचे झाझा एसडीपीओ कृष्ण कुमार को विद्यालय में नामित चंचला कुमारी, कुन्दन कुमार, विक्की पासवान, बब्लू पासवान, बबिता कुमारी, शोभा कुमारी, खुशबू कुमारी, अमित कुमार छात्र ने बताया कि स्कूल में छात्रवृत्ति राशि के नाम पर तीन लाख चौरासी हजार रुपया आया है.

लेकिन यह राशि कुछ ही छात्रछात्राओं को देकर बांकी बचे राशि का प्रधानाध्यापक द्वारा बंटाधार किया गया है. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब हमलोगों को राशि नहीं मिली तब बाध्य होकर सड़क पर उतरना पड़ा है.

हालांकि बाद में बीइओ राजेश्वर प्रसाद सिंह और उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील यादव द्वारा मौके पर पहुंच छात्रछात्राओं को छात्रवृत्ति राशि देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

* सीडीपीओ ने की आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

अलीगंज : प्रखंड के बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कें द्रों का निरीक्षण बुधवार को सीडीपीओ सरिता कुमारी द्वारा किया गया. निरीक्षण के दौरान केंद्र संख्या 65 दरखा में 30 बच्चे उपस्थित थे और सेविका सुनीता देवी द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा था.

खाना में खिचड़ी मेनू के अनुसार बन कर तैयार था और सेविका के द्वारा खाना चखने के बाद ही खिचड़ी बच्चों को परोसा गया. वहीं केन्द्र संख्या 72,73,105 दिघौत के केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक थी और सेविका द्वारा केन्द्रों पर बच्चों को मनोरंजन कविता पढ़ने के लिए सिखाया जा रहा था.

खाना मेनू के अनुसार बना था. वहीं भवन के अभाव में केंद्र कई वर्षों से किराये के मकान में चलने की जानकारी मिली. सीडीपीओ ने बताया कि नया भवन का निर्माण हो रहा है लेकिन अभिकर्ता द्वारा सुस्ती बरती जा रही है. वहीं सेविकाओं को केन्द्रों पर साफ सफाई एवं केन्द्रों को सही रुप से संचालन करने हेतु समय पर टीएचआर वितरण करने से संबंधित कई आवश्यक निर्देश सीडीपीओ ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें