सिकंदरा . प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति प्रारंभ नहीं होने के विरोध व अविलंब धान अधिप्राप्ति प्रारंभ कराने की मांग को लेकर आगामी 28 जनवरी को प्रखंड पैक्स अध्यक्ष संघ द्वारा प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड पैक्स संघ के अध्यक्ष सह सिझौड़ी पैक्स अध्यक्ष रामनरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिसंबर माह से ही पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से धान खरीद की घोषणा की गयी थी. लेकिन जनवरी माह के अंतिम सप्ताह बीतने वाला है किंतु अभी तक प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू नहीं किया गया है. धान खरीद नहीं होने के कारण किसान बिचौलियों व व्यापारियों के हाथों औने-पौने दाम में धान बेचने को विवश हैं. वहीं किसानों द्वारा पैक्स अध्यक्ष पर भी धान खरीद के लिए दबाब बनाया जा रहा है. लेकिन आलम यह है कि ना तो अभी तक पैक्सों को धान खरीद के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है और न ही बोरा. उन्होंने प्रखंड के सभी किसानों व बुद्धिजीवियों से 28 जनवरी को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना को सफल बनाने की अपील की है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह,अर्जुन प्रसाद यादव,शशिभूषण सिंह,बाबूलाल यादव,उमाशंकर सिंह,सुबोध सिंह,रविंद्र सिंह समेत कई पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.
BREAKING NEWS
28 जनवरी को प्रखंड पैक्स अध्यक्ष संघ द्वारा दिया जायेगा धरना
सिकंदरा . प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति प्रारंभ नहीं होने के विरोध व अविलंब धान अधिप्राप्ति प्रारंभ कराने की मांग को लेकर आगामी 28 जनवरी को प्रखंड पैक्स अध्यक्ष संघ द्वारा प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड पैक्स संघ के अध्यक्ष सह सिझौड़ी पैक्स अध्यक्ष रामनरेश प्रसाद सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement