जमुई . बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों, शिक्षण संस्थानों, कंप्यूटर संस्थानों तथा विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भव्य तरीके से पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के दौरान वर दे वीणावादिनी के श्लोकों और भक्ति मय गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. नगर क्षेत्र में नव जवान-जय किसान समिति, स्वास्तिक दीपक दल, वाटिका दल, बासुकी दल, बजरंग दल, श्री भवानी दल, गरीब पार्टी, सर्व हितैषी पुस्तकालय, विद्यार्थी बृंद, दांगी छात्रावास पूजा समिति, किशोर दल, शारदा दल, युवा विकास सरस्वती पूजा, सरस्वती पूजा समिति लगमा समेत विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भी मां शारदे की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी और भव्य साज-सज्जा तथा प्रकाश की व्यवस्था की गयी. पूजा-अर्चना के पश्चात लोगों ने विधि-विधान पूर्वक मां सरस्वती की पूजा-अर्चना फल, मिष्टान आदि के साथ करके मां शारदे से विद्या और बुद्धि का वर मांगा. पूजा को लेकर कई पूजा समितियों द्वारा भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाया गया और समसामयिक चित्रों को भी पंडालों में उकेरा गया है. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार बसंत पंचमी के मौके पर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. छात्र पीयूष कुमार, बबली कुमारी, ज्योति कुमारी आदि ने बताया कि विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा की तैयारी हमलोग विगत एक सप्ताह से कर रहे हैं. पंडित विजय झा ने बताया कि ज्ञान एवं बुद्धि की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा सभी लोगों को करनी चाहिए. इधर सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस लगातार गश्त करती दिखी.
BREAKING NEWS
हर्षोल्लास के साथ प्रतिमा स्थापित कर हुई मां शारदे की पूजा
जमुई . बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों, शिक्षण संस्थानों, कंप्यूटर संस्थानों तथा विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भव्य तरीके से पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के दौरान वर दे वीणावादिनी के श्लोकों और भक्ति मय गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement