काहिरा : यहां के हिंसाग्रस्त अल्फ मस्कान इलाके में एक वाहन में लगाया गया बम फटने से एक महिला और कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल एक बयान में बताया कि खबरों के अनुसार, पुलिस के वाहन के पास खडी एक निजी कार में अज्ञात उग्रवादियों ने बम लगाया था. उन्होंने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.
बृहस्पतिवार को कुछ संदिग्ध उग्रवादियों ने राष्ट्रपति के आवास के पास विस्फोट किया था जिसमें कम से कम दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. मिस्र के इस्लामिक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी को जुलाई 2013 में बर्खास्त किए जाने के बाद से अल्फ मस्कान इलाके में इस्लामिक प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झडपों का सिलसिला जारी है. उग्रवादी आए दिन पुलिस और सेना को निशाना बना कर हमले करते हैं. मुरसी की बर्खास्तगी के बाद से 500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों के मारे जाने की खबर है.