काहिरा : मिस्र के उत्तरी पूर्वी डकाहलिया प्रशासकीय क्षेत्र में पांच मंजिला एक इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बल और बचाव दल के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और मलबे में तलाश कर रहे हैं कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है.
इमारत कल ध्वस्त हुई लेकिन अब तक इसके ढहने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पिछले साल देश के मतारिया जिले में अवैध निर्माण की वजह से आठ मंजिला एक इमारत ढह गई थी जिससे 19 लोग मारे गए और आठ घायल हो गए थे.