मालदा : अवैध संबंध के मद्देनजर पति ने घर में कैद कर अपनी पत्नी की पिट कर हत्या कर दी. शुक्रवार की रात यह घटना रतुआ थाने के नूरदीपुर गांव में घटी है. मृतक का नाम कविता घोष (28) है. हत्या करने के बाद पति संजय घोष इलाके से फरार हो गया है. इनका 10 साल का बेटा व आठ साल की बेटी भी है.
मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि संजय का गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था. इसकी जानकारी बेटी कविता को थी. इसे लेकर पिछले कई महीनों से घर में विवाद चल रहा था. कल रात को संजय ने उक्त महिला के साथ शादी कर ली. शादी करने के बाद वह घर पर आया.
कविता के साथ उसका इसे लेकर विवाद हुआ. संजय ने भारी सामान से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर भाग गया. मृतक के पिता ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस संजय को तलाश कर रही है.