जर्जर सड़कों का लिया जायजाप्रतिनिधि, सोनो प्रखंड के बाबूडीह पंचायत अंतर्गत नीमा टिल्हा,मांगोचपरी व दूबेडीह गांव का दौरा क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को किया. दरअसल प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी के गृह पंचायत के कई गांवों में सड़कों की बदतर स्थिति पर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया गया था. पंचायत के मुखिया पति उमेश दास व पश्चिमी भाग के जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र दास ने भी विधायक को पंचायत की बदहाल सड़कों के संदर्भ में बताया. नीमा टिल्हा से मांगोचपर व दूबेडीह तक की सड़कें इतनी टूटी व गड्ढों में तब्दील थी कि चार पहिया वाहन का जाना संभव न था. लिहाजा विधायक ने बाइक पर बैठ कर टूटी सड़कों का अवलोकन किया. मांगोचपरी स्थित काली मंदिर में माथा टेकने के बाद ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण करने का उनका सार्थक प्रयास होगा. बाबूडीह से मांगोचपरी भाया नीमा टिल्हा व नीमा टिल्हा से दूबेडीह की सड़क बनवाने की जरुरत पर बल देते हुए उन्होंने कि क्षेत्र के लगभग गांवों को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया है. दूबेडीह, मांगोचपरी व नीमा टिल्हा अगर इस मामले में पिछड़ गये हैं तो अब उनकी विकास की बारी है. नीमा टिल्हा से सोनो भाया डोकली-केवाली पथ व उसके बीच नदी पर पुल को लेकर भी ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी मांगों को रखा. मौके पर प्रखंड प्रमुख के अलावे गुरुदयाल यादव, जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव, मुन्ना मंडल, प्रभु राम, पंचानंद सिंह, गीता नंदन सिंह सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मोटर साइकिल पर बैठ विधायक ने किया गांव का दौरा
जर्जर सड़कों का लिया जायजाप्रतिनिधि, सोनो प्रखंड के बाबूडीह पंचायत अंतर्गत नीमा टिल्हा,मांगोचपरी व दूबेडीह गांव का दौरा क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को किया. दरअसल प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी के गृह पंचायत के कई गांवों में सड़कों की बदतर स्थिति पर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया गया था. पंचायत के मुखिया पति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement